ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब डीटीएच सर्विस में भी होगी रिलायंस जियो की धमाकेदार एंट्री!

मोबाइल सर्विस की तरह शुरुआती सभी सेवाओं को मुफ्त करने की तैयारी में रिलायंस जियो

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेलीकॉम में धमाल मचाने के बाद रिलायंस जियो एक और बड़े धमाके की तैयारी में है. खबरें हैं कि टेलीकॉम की तरह ही जियो डीटीएच सर्विस भी लाने की तैयारी कर रहा है.

खबरों की मानें तो जिस तरह रिलायंस जियो ने शुरुआत में अपने ग्राहकों को मुफ्त में सभी सुविधाएं यानी कॉलिंग, डाटा, रोमिंग, मैसेज दिए थे, उसी तरह डीटीएच की भी सेवाएं शुरुआत में मुफ्त रखी जा सकती हैं. पिछले कई दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें जियो डीटीएच की लीक की हुई फोटो है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होगी सबसे सस्ती सर्विस

रिलायंस जियो के दमदार मोबाइल प्लान की ही तरह, जियो डीटीएच सेवा की दरें भी काफी सस्ती होने की उम्मीद जताई जा रही है. खबरों की मानें तो जियो डीटीएच का शुरुआती प्लान 49-55 रुपये जबकि सबसे महंगा प्लान 200 से 250 रुपये के बीच हो सकता है.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें आई सामने

मोबाइल सर्विस की तरह शुरुआती सभी सेवाओं को मुफ्त करने की तैयारी में रिलायंस जियो
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर (फोटो: Twitter)

बता दें कि यह खबरें तब सामने आना शुरू हुईं जब सोशल मीडिया पर रिलायंस डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें सामने आईं. इन तस्वीरों में दिख रहा है कि छत पर लगी डीटीएच की छतरी में जियो लिखा हुआ है. कहा जा रहा है कि जल्द ही जियो इस डीटीएच सेवा को लॉन्च करेगी और देश के ज्यादातर ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा.

सितंबर 2016 में आई थी सर्विस

गौरतलब है कि 5 सितंबर 2016 से अपनी जियो सेवाओं को वेल्कम ऑफर के जरिये मुफ्त में देने की पेशकश से पहले ही देशभर में जियो सिम लेने की होड़ मच चुकी थी. लॉन्चिंग के बाद इसने अपनी सभी सेवाओं को हर ग्राहक के लिए मुफ्त रखा और अभी भी 31 मार्च 2017 तक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के अंतर्गत सभी सेवाएं फ्री हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें