ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में 10 लाख लोगों को बांटे गए 153 करोड़ के पुरस्कार..आपको मिला?

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दिल्ली सबसे अधिक विजेताओं के साथ टॉप 5 राज्यों में शामिल हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की योजना के तहत अब तक 10 लाख उपभोक्ताओं और कारोबारियों को 153.5 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जा चुके हैं. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने आज ये जानकारी दी.

आपको बता दें कि नीति आयोग ने कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए दो प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं. आम लोगों के लिए 'लकी ग्राहक योजना' और कारोबारियों के लिए 'डिजी धन व्यापार योजना'. सरकार ने 25 दिसंबर को ये दोनों योजनाएं शुरू की थीं जो 14 अप्रैल तक जारी रहेंगी. अमिताभ कांत के मुताबिक-

एनपीसीआई के आकंड़ों के आधार पर करीब 10 लाख उपभोक्ताओं और कारोबारियों को 20 फरवरी तक 153.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
आंकड़ों के मुताबिक कुल 9.8 लाख पुरस्कार विजेताओं में 9.2 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं, जबकि 56 हजार कारोबारी हैं. पुरस्कार विजेताओं में किसान, कारोबारी, छोटे व्यवसायी, पेशेवर, गृहणियां, छात्र और सेवानिवृत लोग शामिल हैं. 

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दिल्ली सबसे अधिक पुरस्कार विजेताओं के साथ टॉप 5 राज्यों में शामिल हैं. ज्यादातर पुरस्कार विजेता 21 से 30 वर्ष की आयु के हैं. हालांकि, ये भी कहा गया है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के भी कई विजेता हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें