ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुफ्त में करना चाहते हैं हवाई सफर तो अपनाएं ये तरीके

ये मुफ्त उड़ान सिर्फ घरेलू रूट पर नहीं, बल्कि इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए भी मुमकिन है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आप फ्रीक्वेंट फ्लायर हैं, यानी अक्सर हवाई जहाज से सफर करते हैं तो आप रिवॉर्ड प्वॉइंट की मदद से साल में कई बार मुफ्त उड़ान भर सकते हैं. और ये मुफ्त उड़ान सिर्फ घरेलू रूट पर नहीं, बल्कि इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए भी मुमकिन है. बस इसके लिए आपको थोड़ा सा इकनॉमिक प्लानिंग करनी होगी.

करना आपको ये है कि अपने रेगुलर क्रेडिट कार्ड की बजाय आप ट्रैवल क्रेडिट कार्ड ले लें. ट्रैवल क्रेडिट कार्ड आपको कई तरह के बेनेफिट देते हैं: एयरलाइन माइल्स, रिवॉर्ड प्वॉइंट, कैशबैक और भी काफी कुछ. 

कई बैंक जारी करते हैं ट्रैवल कार्ड

कई बैंकों ने इन ट्रैवल कार्ड्स के लिए ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर यानी एयरलाइंस या ट्रैवल एजेंट से टाईअप किया होता है, जिससे आप उनके रिवॉर्ड प्वॉइंट को एयरलाइन माइल्स में भी बदल सकते हैं. देश में कई बैंक ऐसे ट्रैवल कार्ड जारी करते हैं जिनकी मदद से आप साल में कई बार अपनी पसंदीदा जगह की उड़ान भर सकते हैं. इनमें से कुछ हैं:

  1. एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
  2. जेट एयरवेज अमेरिकन एक्सप्रेस प्लैटिनम कार्ड
  3. सिटीबैंक प्रीमियरमाइल्स कार्ड
  4. जेट प्रिविलेज एचडीएफसी बैंक वर्ल्ड कार्ड
  5. एक्सिस बैंक माइल्स एंड मोर वर्ल्ड कार्ड

देनी पड़गी जॉइनिंग फीस

वैसे तो हर बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी शर्तें अलग-अलग होती हैं, लेकिन कुछ बातें सभी में एक जैसी होती हैं. पहली बात तो ये कि किसी भी ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के लिए आपको ज्वाइनिंग फीस देनी पड़ सकती है जो 1500 रुपये से लेकर 5000 रुपए तक हो सकती है. हालांकि ज्यादातर कार्ड्स आपको वेलकम बोनस के तौर पर दस हजार से बीस हजार तक रिवॉर्ड प्वॉइंट्स देते हैं, जिन्हें आप एयरलाइन माइल्स में बदल सकते हैं. दूसरी चीज जो आपको ध्यान में रखनी होगी वो ये कि

इन कार्ड में न्यूनतम खर्च सीमा भी होती है, जो सालाना पचास हजार रुपए से एक लाख रुपए के बीच हो सकती है.

ऐसे समझें रिवॉर्ड प्वाइंट का चक्कर

अब आप सोच रहे होंगे कि मुफ्त उड़ान कैसे मिलेगी. तो इसे हम आपको एक उदाहरण के जरिए समझाते हैं, जिसमें हम एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस कार्ड की ज्वाइनिंग फीस है 5,000 रुपए और आपको मिलेंगे 20,000 वेलकम बोनस प्वाइंट. मान लीजिए कि आप हर महीने इस कार्ड से 15,000 रुपए की शॉपिंग करते हैं या एयर टिकट बुक करते हैं तो सालाना खर्च हुआ 1.80 लाख रुपए. इस कार्ड पर आपको हर 100 रुपए पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं यानी 1.80 लाख रुपए के खर्च पर आपको मिलेंगे 36,000 प्वॉइंट. साल के अंत में आपके कुल प्वॉइंट हो जाएंगे 56,000.



 ये मुफ्त उड़ान सिर्फ घरेलू रूट पर नहीं, बल्कि इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए भी मुमकिन है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिवॉर्ड के साथ माइल को भी समझें

इस कार्ड में एक रिवॉर्ड प्वॉइंट एक एयर इंडिया माइल के बराबर है, यानी आपके पास 56,000 एयर इंडिया माइल्स होंगे. इतने माइल्स से तो आप दिल्ली-मुंबई की पांच उड़ान भर लेंगे. यही नहीं, इन माइल्स से आप हांगकांग, सिंगापुर, मेलबर्न, मैड्रिड या मॉस्को समेत ज्यादातर यूरोपीय या साउथ ईस्ट एशिया के शहरों की उड़ान भर लेंगे. दिल्ली-मुंबई की एयर इंडिया इकोनॉमी क्लास के लिए आपको 10,000 माइल्स की जरूरत होती है, दिल्ली-मॉस्को के लिए 23,000, दिल्ली से सिंगापुर या हांगकांग के लिए 35,000 और दिल्ली से मेलबर्न के लिए 45,000 एयर इंडिया माइल्स चाहिए.



 ये मुफ्त उड़ान सिर्फ घरेलू रूट पर नहीं, बल्कि इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए भी मुमकिन है
0

खास बात ये है कि इन ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह करते हुए भी एयरलाइन माइल्स इकट्ठा कर सकते हैं. तो अगर आप फ्रीक्वेंट फ्लायर ना भी हों तो भी अपने खर्चों के मुताबिक साल भर आप इन माइल्स को इकट्ठा कर लें और साल के अंत में अपने परिवार के साथ जहां कहीं छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हों, वहां की मुफ्त उड़ान भर लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें