ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस ने किया साफ- एेप बेस्ड टैक्सी सर्विस लाने की योजना नहीं

काफी समय से इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि रिलायंस जियो जल्द ही एेप आधारित टैक्सी सेवा शुरू कर सकती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड की तरफ से कहा गया है कि एेप आधारित टैक्सी सर्विस शुरू करने की उसकी कोई योजना नहीं है.

पिछले काफी समय से इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि रिलायंस जियो जल्द ही एेप आधारित टैक्सी सेवा शुरू कर सकती है. जियो के शुरू होने के 170 दिन के भीतर कंपनी ने 10 करोड़ ग्राहकों के आंकड़े को पार कर लिया है.

कंपनी आमतौर पर अटकलों का जवाब नहीं देती है, लेकिन एक ऑनलाइन साइट में जब यह कहा गया कि जियो ने टैक्सी सेवा शुरू करने के लिये 600 कारों का ऑर्डर दिया है, तो उसे ट्व‍िटर पर इसका खंडन करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस के प्रवक्ता ने ऐसी रिपोर्ट के बारे में ट्वीट कर कहा,

रिपोर्ट गलत है और इसका खंडन किया जाता है.

कंपनी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कंपनी का इस तरह के क्षेत्रों में उतरने का कोई इरादा नहीं है. हालांकि जियो ने इस सप्ताह के शुरू में उबर के साथ टैक्सी सेवा का इस्तेमाल करने वालों के लिए जियो प्री-पेड वॉलेट के जरिए भुगतान की सुविधा के लिए भागीदारी की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×