ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद एयरपोर्ट सुविधाओं के मामले में दुनिया में नंबर वन

एसीआई वर्ल्ड की निदेशक, एंजेला गिटेंस ने हैदराबाद एयरपोर्ट को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बधाई दी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में दुनिया में पहला स्थान मिला है. यात्री सुविधाओं पर सर्वेक्षण कराने वाली एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने अपने सर्वेक्षण (एएसक्यू) में इसकी घोषणा की है.

एसीआई ने दुनिया के 50 लाख से 1.5 करोड़ सालाना यात्रियों की क्षमता वाले एयरपोर्ट्स का सर्वेक्षण कर हैदराबाद को पहला स्थान दिया है. 2016 में कराए गए इस सर्वे के मुताबिक, हैदराबाद एयरपोर्ट ने अपनी रैंकिग में बेहतरीन इजाफा किया है.

2009 में इस एयरपोर्ट का स्कोर 5 में से 4.4 था, वहीं 2016 में इसका स्कोर 4.9 हो गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद एयरपोर्ट पिछले 9 साल से अपनी सुविधाएं दे रहा है. इस एयरपोर्ट को सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, साल 2016 में इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ और सालाना यात्रियों की संख्या 1.5 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

हैदराबाद एयरपोर्ट अपनी क्षमता के विस्तार में जुटा है. सालाना 2 करोड़ यात्रियों के लिए सुविधा दे पाना इसका लक्ष्य है.

0

एसीआई वर्ल्ड की निदेशक, एंजेला गिटेंस ने हैदराबाद एयरपोर्ट को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बधाई दी है.

आपको बता दें कि एसीआई ने दुनियाभर के 300 एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का सर्वेक्षण कर यह रिपोर्ट जारी की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें