ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव नतीजों के बाद शेयर बाजार में बहार, निफ्टी 9,087 पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बीजेपी की जीत से स्थानीय शेयर बाजारों में जबरदस्त उत्साह दिखा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में उछल कर 9,123 पहुंच गया जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है.

स्टॉक मार्केट में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. जब सुबह शेयर बाजार खुला तो नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 188.20 अंक यानी 2.10 प्रतिशत सुधर कर 9,122.75 पर पहुंच गया था. जो इसका अब तक का सर्वोच्च स्तर है. वहीं शेयर बाजार के बंद होने तक सेंसेक्स 496.40 अंक उछलकर 29,442.63 अंक, निफ्टी 152.45 अंक चढकर 9,087 अंक के नये उच्चस्तर पर पहुंच गया. इससे पहले चार मार्च 2015 को निफ्टी का 9,119.20 का स्तर एक रिकॉर्ड था.

डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया भी 11 महीने बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे की बढ़त के साथ 66.20 के स्तर पर खुला है.

बाजार का हाल


बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 615.70 अंक मतलब 2.12 प्रतिशत उछल कर 29,561.93 पर पहुंच गया. इससे पहले यह 4 मार्च 2015 को इस स्तर पर देखा गया था. बाजार होली के अवसर पर कल बंद थे. शुरुआती कारोबार में बैंक, पूंजीगत सामान उद्योग और जमीन जायदाद का कारोबार करने वाली कंपनियों वाले सभी अलग अलग वर्गों के सूचकांक ऊपर थे.

विधान सभा चुनावों में बीजेपी की भारी जीत से निवेशकों को लगता है कि आर्थिक सुधारों की गति तेज होगी जो बाजार के लिए अच्छा होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×