ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों को कर्ज में छूट देने से क्रेडिट सिस्‍टम बिगड़ेगा: RBI

मोटी रकम के रूप में फंसे कर्ज की समस्या (एनपीए) को लेकर मुंद्रा ने कहा कि इसके समाधान पर चर्चा जारी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय रिजर्व बैंक के उप-गर्वनर एसएस मुंद्रा ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य के विचारों का समर्थन करते हुए, किसानों को कर्ज छूट देने को लेकर चिंता जताई.

उन्होंने कहा कि इससे क्रेडिट अनुशासन बिगड़ेगा.

कांग्रेस और एनसीपी लगातार महाराष्‍ट्र विधानसभा में किसानों कर्ज माफी की मांग उठा रहे हैं. इस बीच अरुधंति भट्टाचार्य ने दिए अपने बयान में कहा था कि किसानों के कर्ज माफी के मामलों में देखा गया है कि एक बार जब किसानों की कर्ज माफी कर दी जाती है, तो भविष्‍य में भी वो कर्ज माफी के विषय में सोचते हैं और कर्ज नहीं चुकाते हैं. इससे बैंकिंग सेक्‍टर की क्रेडिट अनुशासन बिगड़ जाता है.

चारों तरफ से किसानों के कर्ज को माफ करने की हो रही मांग का भट्टाचार्य के विरोध के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में आरबीआई के दफ्तर के बाहर इसके विरोध में प्रदर्शन किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'एनपीए को लेकर समाधान पर चर्चा जारी'

मुंद्रा ने कहा, "बैंक को समय-समय पर कई समाधान प्रक्रिया मुहैया कराए जाते हैं. अलग-अलग मामलों में अलग-अलग उपकरणों के उपयोग की जरूरत होती हैं."

उन्होंने आगे कहा, "दबाव झेल रही कंपनियों का मूल्यांकन पारदर्शी तरीके से होना चाहिए."

वहीं, बड़ी कंपनियों की ओर से लिए गए और मोटी रकम के रूप में फंसे कर्ज की समस्या (एनपीए) को लेकर मुंद्रा ने कहा कि इसके समाधान पर चर्चा जारी है. वहीं, बड़ी कंपनियों की ओर से लिए गए और मोटी रकम के रूप में फंसे कर्ज की समस्या (एनपीए) को लेकर मुंद्रा ने कहा कि इसके समाधान पर चर्चा जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×