ADVERTISEMENTREMOVE AD

हीरो से होंडा के बाद, अब बजाज से अलग होगी कावासाकी

आठ साल बाद बजाज और कावासाकी के करार का द एंड 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हीरो से होंडा अलग होने के बाद अब मशहूर मोटर बाइक कंपनी बजाज से कावासाकी अलग होने जा रही है. दोनों कंपनियों ने बिक्री खत्म करने का फैसला किया है. बिक्री खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से देश में दोनों कंपनियों का गठजोड़ खत्म हो जाएगी.

दोनों कंपनियों के अलग होने के बाद आने वाली 1 अप्रैल से कावासाकी बाइक्स को इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड बेचेगी और आफ्टर सेल सर्विस भी मुहैया कराएगी. कावासाकी ने इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना अपने डीलर नेटवर्क के जरिए जुलाई 2010 में की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजनेस वेबसाइट ब्लूमवर्ग क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज और कावासाकी भारत के बाहर अपने को-ऑपरेटिव रिलेशनशिप जारी रखेंगे. बजाज ऑटो ने साल 2009 में अपने प्रोबाइकिंग डिविजन नेटवर्क के जरिए कावासाकी बाइक्स की सेल और आफ्टर सेल सर्विस के लिए कावासाकी से समझौता किया था.

बजाज ऑटो के प्रोबाइकिंग डिविजन के अध्यक्ष अमित नंदी ने कहा, ‘हमने अपने प्रोबाइकिंग नेटवर्क को कामयाबी से केटीएम डीलरशिप में बदला.’

बजाज-केटीएम पार्टनरशिप ने साल 2012 में साझा विकसित किए गए पहले प्रॉडक्ट 200 ड्यूक को लॉन्च किया था. पिछले 5 सालों से ज्यादा समय से केटीएम ने 48 फीसदी कंपाउंड ऐनुअल ग्रोथ रेट हासिल किया है और इस वित्त वर्ष में 3,700 यूनिट्स की बिक्री का अनुमान है.

अभी भारत में ड्यूक और आरसी मॉडल 300 से ज्यादा केटीएम डीलरशिप के जरिए 5 मॉडलों में उपलब्ध हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि आगे चलकर बजाज केटीएम ब्रांड पर फोकस करने के बारे में सोच रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×