ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 मई से रविवार की छुट्टी पर रह सकते हैं पेट्रोल पंप

कई लोग इसे सरकार पर ज्यादा कमीशन के लिए दबाव बनाने की रणनीति के तहत भी देख रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

14 मई से देश के तकरीबन 25 हजार पेट्रोल पंप हर रविवार को बंद रह सकते हैं. माना जा रहा है कि यह फैसला सरकार पर कमीशन बढ़ाने को लेकर दवाब बनाने के लिए लिया गया है.

बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, द कंसोर्टियम ऑफ इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स (CIPD) नाम के संगठन ने पेट्रोल पंपों को रविवार को बंद रखने की अपील की है. संगठन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईंधन की खपत को कम करने के आग्रह के बाद यह फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CIPD के प्रेसिडेंट एडी सत्यनारायन के हवाले से बताया गया कि एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवाओं के अलावा दूसरे वाहनों के लिए रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. एसोसिएशन मई से पेट्रोल पंपों पर 8 घंटे की शिफ्ट लागू करने पर भी विचार कर रहा है.

बता दें कि सीआईपीडी से जुड़े 25 हजार पेट्रोल पंप हैं. एसोसिएशन से जुड़े ज्यादातर पेट्रोल पंप महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में हैं.

वहीं ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने साफ कहा है कि इस फैसले का असर पूरे देश पर नहीं होगा. क्योंकि एसोसिएशन से जुड़े पेट्रोल पंप केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महराष्ट्र में ही हैं. अजय बंसल ने ये भी कहा है कि ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन इस फैसले का समर्थन नहीं करता है. हालांकि उन्होंने कहा कि कमीशन बढ़ाने का वो भी समर्थन करते हैं.

0

आपको बता दें कि देश में 56190 फ्यूल रिटेल आउटलेट्स हैं. इसमें 52906 आउटलेट्स सार्वजनिक उपक्रम की कंपनियों जैसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×