ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google के रास्ते पर Uber: इंडियन फूड डिलिवरी सेक्टर में रखा कदम

भारत के बाहर दुनिया के अलग-अलग 58 शहरों में पहले से ही फूड डिलिवरी सर्विस दे रहा है उबर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फूड डिलिवरी सेक्टर में ऐरियो के जरिए गूगल की दस्तक के बाद दुनिया की सबसे बड़ी ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस उबर भी अब उबर ईट्स के जरिए इस इंडस्ट्री में एंट्री को तैयार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उबर इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में इसे लॉन्च करेगा.

टैक्सी की तरह ही उबर अब अपने नए वेंचर उबर ईट्स के जरिए अपने ग्राहकों को फूड डिलिवर करेगा. उबर सिर्फ रेस्टोरेंट पार्टनर या डिलिवरी पार्टनर के साथ मिलकर ही काम नहीं करेगा, बल्कि यह रेस्टोरेंटों को भी अपने साथ रजिस्टर कराने का मौका देगा, ताकि रेस्टोरेंट ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक अपनी पहुंच बना सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैक किंसे में बतौर एग्जिक्यूटिव काम कर चुके मेनन जावेरी की निगरानी में उबर ईट्स लॉन्च होगा. जावेरी ने साल 2015 में उबर जॉइन किया था. वह उबर के एशिया पैसिफिक हेड एलेन पैन को रिपोर्ट करेंगे.

उबर ईट्स अपने नए वेंचर के लिए सिटी जनरल मैनेजर, सिटी लेवल रेस्टोरेंट ऑपरेशन मैनेजर्स के साथ साथ बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और गुरुग्राम में अपने ब्रांडिंग और सेल्स हेड को हायर कर चुका है.

58 शहरों में पहले से मौजूद है उबर ईट्स

उबर ने उबर ईट्स को साल 2014 में लॉस ऐंजिल्स में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था. तब से अब तक इसे सफलता मिली है और कंपनी ने विस्तार किया है. अभी यह बैंकॉक, सिंगापुर, टोक्यो, हॉन्ग कॉन्ग और ताइपेई समेत दुनिया के 58 शहरों में सुविधा देता है.

0
मैं उबर ईट्स को भारत में लाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह महत्वपूर्ण निवेश है और इसका विभिन्न शहरों व क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा. इसमें फूड इंडस्ट्री को बदलने की क्षमता है.
उबर के एशिया पेसेफिक प्रमुख ऐलेन पेन

उबर ऐसे वक्त में फूड डिलिवरी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है, जब जोमेटो और स्विगी जैसे कंपनियां देश में अपना विस्तार कर रही हैं. ठीक इसी तरह फ्रेश मेन्यू, फासोस, होलाशेफ जैसे फूड एप्लिकेशन और वेबसाइट मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में अपने पांव पसार रही हैं.

हालांकि, कंपनी ने अभी इसे भारत में शुरू करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन कंपनी भारत में रेस्टोरेंट नेटवर्क और डिलिवरी पार्टनर्स का नेटवर्क तैयार करने के लिए काम कर रही है.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×