ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में गूगल इंडिया काम करने की सबसे बेहतर जगह: स्टडी

मल्टीनेशनल कंपनियां हर सेक्टर में कर्मचारियों के लिए काम करने की सबसे बेहतर जगह के तौर पर उभरी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सर्च इंजन गूगल इंडिया को एक स्टडी में देश का सबसे आकर्षक एंप्लॉयर पाया गया है. दूसरे स्थान पर मर्सडीज-बेंज इंडिया है. रैंडस्टैड एंप्लॉयर ब्रांड रिसर्च-2017 में कई सेक्टर्स के एंप्लॉयर्स पर स्टडी की गई.

स्टडी में ई-कॉमर्स सेक्टर में अमेजन इंडिया, एफएमसीजी सेक्टर में आईटीसी लिमिटेड और हेल्थ से जुड़ी कंपनियों में फिलिप्स इंडिया को सबसे ऑकर्षक एंप्लॉयर बताया गया.

ये रैंकिंग कई चीजों को ध्यान में रखकर की गई स्टडी के आधार पर दी गई है. रैंडस्टैड एंप्लॉयर ब्रांड रिसर्च-2017 के मुताबिक बेहतर सैलरी और इम्प्लॉई बेनिफिट को भारतीय पेशेवर सबसे ज्यादा तवज्जो देते हैं. इसके बाद नौकरी-जिंदगी के बीच अच्छा बैलेंस और नौकरी की सुरक्षा को अहमियत देते हैं.

हालांकि, आईटी सेक्टर्स के पेशेवर उन कंपनियों में जॉब करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं जहां नौकरी और जिंदगी के बीच अच्छी तरह से तालमेल बैठाया जा सके.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टडी के मुताबिक बड़ी और मल्टीनेशनल कंपनियां हर सेक्टर में कर्मचारियों के लिए काम करने की सबसे बेहतर जगह के तौर पर उभरी हैं. इंजीनियरिंग कर चुके युवा, पब्लिक सेक्टर कंपनियों से ज्यादा स्टार्ट अप को तवज्जो दे रहे हैं.

सेक्टर्स की बात करें तो, भारत में आईटी सेक्टर के लिए सबसे ज्यादा झुकाव है. इसके बाद बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी सेक्टर्स में पेशेवर नौकरी करना चाहते हैं. स्टडी में आगे बताया गया है कि 31 फीसदी कर्मचारियों ने कहा है कि वो किसी एक इंडस्ट्री या सेक्टर के लिए ज्यादा वफादार नही हैं. वो किसी दूसरे सेक्टर या इंडस्ट्री में शिफ्ट हो सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×