ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस का मुनाफा 40 सालों में 10 हजार गुणा बढ़ा : अंबानी

मुनाफा 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये का हो चुका है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 40 सालों में 10,000 गुणा मुनाफा कमाया है. साथ ही कंपनी में कुल 3,500 कर्मचारी थे जो आज बढ़कर दुनियाभर में 2,50,000 हो गए हैं. शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 40 साल पूरे होने पर एनुवल जनरल मीटिंग (एजीएम) रखी गई थी जिसमें मुकेश अंबानी ने ये तमाम जानकारी दी.

उनके पिता धीरुभाई अंबानी ने 1977 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी. एक कपड़ा स्टार्ट अप कंपनी के रूप में शुरुआत करने वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज का मुनाफा इस अवधि में 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये का हो चुका है.

अंबानी ने कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बताया कि "आरआईएल का मार्केट कैपिटल 1977 में 10 करोड़ रुपये था, जोकि अब 5 लाख करोड़ रुपये है, जिसकी सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) 32 फीसदी रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिता को किया याद

अंबानी ने कहा, "रिलायंस इंडस्ट्रीज में साल 1977 में किया गया हरेक 1,000 रुपये का इंवेस्टमेंट आज 16.5 लाख रुपये की कीमत का हो चुका है. आसान शब्दों में कहें तो कंपनी के शेयरहोल्डर्स की रकम पिछले 40 साल से हर ढाई साल में दोगुनी हुई है."

मुकेश अंबानी इस दौरान अपने पिता को याद कर भावुक हो गए.

मैं इन 40 सालों को केवल एक आदमी को समर्पित करता हूं वे संस्थापक अध्यक्ष धीरुभाई अंबानी हैं. मैं ऐसा महसूस करता हूं कि जैसे वे यहां बैठे हुए हैं और मुस्कुरा रहे हैं और मुझसे, आप सबसे बात कर रहे हैं.
मुकेश अंबानी

अंबानी भावुक होकर जब अपने पिता को याद करते हुए शेयरहोल्डर्स को संबोधित कर रहे थे, तो उस दौरान दर्शकों के बीच बैठी उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी की आंखों में आंसू आ गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×