ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिकॉर्ड तेजी से सेंसेक्स पहली बार 49,000 पार,बाजार में बुल रन जारी

आज सुबह विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेतों ने इसके इस रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में मदद की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार का इंडेंक्स BSE सेंसेक्स 11 जनवरी को फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. सुबह उछाल के साथ खुलते हुए सेंसेक्स पहली बार 49,000 के पार चला गया. अब सेंसेक्स के पचास हजारी होने में बस हजार प्वाइंट की ही दूरी बची हुई है. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 48,782.51 पर बंद हुआ था. इसी तरह NSE का इंडेंक्स निफ्टी भी नई ऊंचाई पर पहुंचते हुए 14,450 के पास व्यापार कर रहा है. सुबह 10 बजे दोनों इंडेक्सों में करीब एक प्रतिशत की तेजी देखी जा सकती है.

IT शेयरों के दम पर बाजार में तेजी

बाजार में अच्छे प्रदर्शन का श्रेय जाता है IT स्टॉक्स के प्रदर्शन को और उसमें भी सबसे साख टीसीएस को. टीसीएस के शुक्रवार को आए बेहतरीन तिमाही नतीजों के बाद आज सोमवार को शेयर में बहुत अच्छा अपसाइड मूव देखने को मिला है. इंफोसिस और HCL टेक में बढ़त 3% से भी ज्यादा की हैं. बढ़ोतरी दर्ज करने वाले अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, HDFC बैंक, ITC, HUL शामिल हैं. ज्यादातर स्टॉक्स में तेजी के बीच निफ्टी में SBI, ONGC समेत 50 में 12 शेयर लाल निशान में भी हैं.

निफ्टी मिडकैप इंडेंक्स करीब 0.12% ऊपर कारोबार कर रहा जबकि स्मॉलकैप 100 में तेजी 0.72% की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार के जोश की वजह वैक्सीन भी

पिछले सेशन में भी सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.5% चढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंचे थे. विदेशी संस्थागत निवेशकों के बड़े निवेश अच्छा होने से बाजार में बहार बनी हुई हैं. वैक्सीन के कारगर होने से अर्थव्यवस्था में तेजी की उम्मीद से भी निवेशकों में बाजार पर भरोसा हैं. बाइडेन प्रशासन द्वारा बड़े स्टिमुलस से भी बाजार का फायदा रहेगा.

निवेशकों को बजट से भी खासी उम्मीदें

अच्छे सेंटीमेंट से पिछले दिनों में बाजार नई ऊंचाई पर पंहुचा है. आज सुबह विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेतों नें इसके इस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में मदद की. तीसरी तिमाही यानी दिसंबर क्वॉटर के नतीजों से भी हाल में बाजार को दम मिला हैं. अर्थव्यवस्था में सुधार से कंपनियों के प्रदर्शन में अच्छे सुधार की उम्मीद है. आने वाले दिनों में निवेशकों की बजट पर भी काफी पैनी नजर होगी. कोरोना से उबरते आर्थिक हालातों में सरकार की नीतियों और समर्थन से बड़ी आस है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×