ADVERTISEMENTREMOVE AD

PF से कमाई पर टैक्स-ये हैं टैक्स के लिहाज से टॉप 5 सरकारी बचत योजनाएं

PPF, NSC, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स, सुकन्या समृद्धि योजना और SCSS के बारे में जान लीजिए काम की बातें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पीएफ अकाउंट में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा के अमाउंट पर मिलने वाली ब्याज पर टैक्स लगाने वाले नियमों की अधिसूचना जारी कर दी है. ऐसे में लोग अब उन सरकारी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं जिसमें निवेश राशि के अलावा उस पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री हो. आपको बताते हैं टॉप 5 सरकारी योजनाएं जिनमें आपको रिटर्न भी अच्छा मिलेगा और इनकम टैक्स में भी राहत.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. PPF

PPF, NSC, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स, सुकन्या समृद्धि योजना और SCSS के बारे में जान लीजिए काम की बातें

पीपीएफ(PPF) अकाउंट में निवेश से फायदा ही फायदा

PPF ( पब्लिक प्रोविडेंट फंड) सरकारी बचत योजनाओं में सबसे ज्यादा पसंद और भरोसेमंद स्कीम है और सेविंग्स पर अच्छा रिटर्न देती है. PPF अकाउंट की सबसे खास बात ये है कि इसमें किया निवेश, निवेश पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला अमाउंट तीनों को इनकम टैक्स छूट मिलती है

· PPF में सिर्फ 500 रुपये सालाना निवेश करके इसे शुरू कर सकते हैं

· PPF में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है

· PPF के निवेश पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है

· PPF में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है

· PPF में मैच्‍योरिटी पीरियड 15 साल है और इससे पहले बंद नहीं किया जा सकता है.

· हालांकि कुछ मामले -जैसे अकाउंट होल्डर के बीमार होने पर, या एजुकेशन के लिये या अकाउंट होल्डर के विदेश में बसने पर 5 साल के बाद जरूरत पड़ने पर इसे क्लोज किया जा सकता है.

0

2. NSC

PPF, NSC, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स, सुकन्या समृद्धि योजना और SCSS के बारे में जान लीजिए काम की बातें

नेशनल सेविंग स्कीम( NSC) में निवश फायदेमंद

(फोटो- भारतीय पोस्ट वेबसाइट)

NSC (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) भी सरकार की ओर से चलाई जा रही बचत योजनाओं में अच्छी है. NSC में मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है और खास बात ये है कि इसमें ब्याज की दर मैच्योरिटी पीरियड तक एक ही रहती है बाकी सरकारी बचत योजनाओं में सरकार हर तीन महीने में ब्याज की दर निर्धारित करती है. हालांकि इसमें ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री नहीं है. इसमें हर साल मिलने वाला ब्याज निवेश में शामिल होता जाता है और मैच्योरिटी पीरियड पर ब्याज पर इनकम टैक्स लगता है.

  • NSC में मिनिमम 1 हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं

  • NSC में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.

  • निवेश पर सालाना 6.8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है

  • 1.5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है

  • एक साथ कई NSC अकाउंट खोल सकते हैं

  • NSC को ट्रांसफर भी कर सकते हैं

PPF, NSC, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स, सुकन्या समृद्धि योजना और SCSS के बारे में जान लीजिए काम की बातें

(फोटो- PTI)

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम- NSC के अलावा सरकारी बचत योजनाओं में पोस्ट ऑफिस की और भी कई ऐसी योजनाएं हैं जिनमें निवेश करने पर जो ब्याज मिलता उस पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट-

• ये पोस्ट ऑफिस में खुलने वाला सेविंग अकाउंट है जिसे सिर्फ 500 रुपये से खोला जा सकता है.

• पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं

• हालांकि इसमें सालाना ब्याज सिर्फ 4 फीसदी है और साल में सिंगल अकाउंट में 3500 रुपये और जॉइंट अकाउंट में 7 हजार तक की ब्याज राशि इनकम टैक्स फ्री है

· इस अकाउंट को अकेले या जॉइंट में या 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर भी खोला जा सकता है.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट-ये बैंकों में किये जाने वाले फिक्स डिपॉजिट की तरह पोस्ट ऑफिस में करने वाला फिक्स डिपॉजिट है

• इस अकाउंट में कम से कम 100 रुपये का निवेश करना होता है

• पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं

• निवेश की राशि पर पहले 3 साल तक 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.

• 5 साल का निवेश पूरा होने तक 5.5. से लेकर 6.7 फीसदी तक की दर से ब्याज मिलता है

• इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी में डिपॉजिट पर 5 साल तक छूट मिलती है लेकिन डिपॉजिट से मिलने वाली ब्याज टैक्स फ्री नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4- सुकन्‍या समृद्धि योजना

PPF, NSC, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स, सुकन्या समृद्धि योजना और SCSS के बारे में जान लीजिए काम की बातें

सुकन्या समृद्धि योजना(SSY)  की पूरी जानकारी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना उन लोगों के लिये काफी फायदेमंद है जिनको 1 या दो बेटियां हैं और वो उनकी उच्च शिक्षा या शादी के लिये किसी सरकारी बचत योजना में निवेश करना चाहते हैं. इस योजना को पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में शुरु कर सकते हैं.

· सुकन्या समृद्धि योजना को साल में सिर्फ 250 रुपये जमा करके शुरू कर सकते हैं

· इस योजना में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख निवेश कर सकते हैं

· सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल तक की बच्ची का अकाउंट खोला जा सकता है

· सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है.

· सुकन्या समृद्धि स्कीम में सिर्फ 15 साल तक निवेश कर सकते हैं

· सुकन्या समृद्धि अकाउंट को लड़की के 21 साल का होने के बाद ही बंद किया जा सकता है

· 18 साल बाद हायर एजुकेशन या लड़की की शादी के लिए 50 फीसदी राशि निकाल सकते हैं

· सुकन्या समृद्धि योजना में 1.5 लाख रुपये तक की राशि पर टैक्स में छूट मिलती है

· सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर मिलने वाला पैसा भी टैक्स फ्री है

5. SCSS- (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम)

PPF, NSC, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स, सुकन्या समृद्धि योजना और SCSS के बारे में जान लीजिए काम की बातें

बुजुर्गों के लिये बेस्ट सेविंग स्कीम (SCSS)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीनियर सिटीजन के लिये भी सरकार की ओर से चलायी जा रही सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम काफी अच्छी स्कीम है.

• इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिक निवेश कर सकते हैं (एससीएसएस)

• ये अकाउंट 5 साल में मैच्योर होता है

• SCSS अकाउंट में 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है.

• निवेश पर साल में 10 हजार रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री है

• SCSS अकाउंट को पोस्ट ऑफिस के अलावा प्राइवेट या सरकारी बैंक में खोला जा सकता है

• SCSS में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें