ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ujjivan Small Finance Bank के IPO में शेयर का ऐसे चेक करें स्टेटस

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO का रजिस्ट्रार Karvy Fintech Private Limited है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Ujjivan Small Finance Bank के IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को 9 दिसंबर की देर रात तक पता चल गया कि उन्हें शेयर मिले या नहीं. इस IPO की लिस्टिंग 12 दिसंबर को की जाएगी. निवेशकों ने सोमवार शाम से चेक करना शुरू कर दिया कि आईपीओ के तहत मिलने वाले शेयर का स्टेटस क्या है?

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO का रजिस्ट्रार Karvy Fintech Private Limited है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आईपीओ के शेयर स्टेट को चेक किया जा सकता है. अगर आप भी उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ शेयर का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं पूरी प्रक्रिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलॉटमेंट चेक करने का तरीका

  1. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के रजिस्ट्रार Karvy Fintech Private Limited की वेबसाइट (https://corpreg.karvy.com/ipostatus/) पर जाएं.
  2. यहां पर दिए गए लिंक Ujjivan Small Finance Bank IPO को चुनना होगा.
  3. इसके बाद यहां पर अपना DPID/Client ID या PAN डालकर एलाटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
0

IPO के शेयर की कीमतें

आईपीओ (IPO) के तहत शेयर की कीमतें 36-37 रुपये प्रति शेयर तय की गई हैं. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एंकर निवेशकों से 303.75 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. आपको बता दें कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की होल्डिंग कंपनी सूक्ष्म वित्त ऋणदाता उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO पर निवेशकों ने भरोसा दिखाया है. यही कारण है कि IPO करीब 165.64 गुना बढ़ा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, इसमें कुल 1,566 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×