ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन में भी छप्परफाड़ मुनाफा देने वाले निफ्टी 50 के 5 शेयर

एक शेयर भी ऐसा नहीं था जो लॉकडाउन में हुआ डाउन, एक ने तो दिया 365% का रिटर्न

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना के कारण दुनिया भर के शेयर बाजारों में आई तबाही के करीब 1 वर्ष पूरे हो गए हैं. 23 मार्च,2020 को भारतीय शेयर बाजार अपने कुछ वर्षों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. इसके एक वर्ष पूरा होने पर हमने शेयर बाजार के सबसे जाने माने 50 शेयरों की चाल को परखा. आइए देखते हैं 23 मार्च 2020 से 23 मार्च, 2021 के बीच निफ्टी के किन शेयरों ने सबसे ज्यादा और कम मुनाफा बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
23 मार्च 2020 से 23 मार्च, 2021 के बीच निफ्टी 50 इंडेक्स 94.67% मजबूत हुआ.

सर्वाधिक मुनाफा देने वाले निफ्टी 50 के 5 शेयर:

टाटा मोटर्स- कुल बदलाव: 364.35%

टाटा ग्रुप की यह कंपनी कार, वैन, ट्रक इत्यादि बनाने वाली एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मल्टीनेशनल कंपनी है. 1,02,066 करोड़ के मार्केट कैप वाले टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितम्बर के 348 करोड़ घाटे के मुकाबले काफी सुधरते हुए 3222 करोड़ पर पहुंच गया था.

0

हिंडालको- कुल बदलाव: 277.36%

आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह सब्सिडायरी कंपनी एल्युमीनियम एवं कॉपर व्यापार में बड़ा नाम रखती है. कंपनी का मार्केट कैप 74,522 करोड़ रुपयों का है. दिसंबर तिमाही में हिंडालको का नेट प्रॉफिट कई गुणा बढ़ते हुए सितम्बर तिमाही के 387 करोड़ की तुलना में 1875 करोड़ रहा.

अडानी पोर्ट्स- कुल बदलाव: 255.41%

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी-पोर्ट ऑपरेटर यह कंपनी अडानी ग्रुप का हिस्सा है. 1,50,055 करोड़ के मार्केट कैप वाले अडानी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वाटर में सितम्बर तिमाही के 1396 करोड़ के मुकाबले बढ़ते हुए 1580 करोड़ पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीते 1 वर्ष में निफ्टी पैक के 50 में से 21 शेयरों के भाव दोगुने या उससे भी ज्यादा हो गए.

ग्रासिम- कुल बदलाव: 225.74%

आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह सब्सिडियरी फाइबर, टेक्सटाइल्स, केमिकल्स, इत्यादि के व्यापार में है. कंपनी का मार्केट कैप 92,866 करोड़ का है. इस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सितंबर तिमाही के 598 करोड़ की तुलना में अच्छी वृद्धि के बाद 1502 करोड़ पर पहुंच गया.

JSW स्टील- कुल बदलाव: 205.96%

JSW ग्रुप की सब्सिडियरी और मुंबई मुख्यालय वाली JSW स्टील एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी हैं. 1,06,792 करोड़ के मार्केट कैप वाले JSW स्टील का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सितम्बर क्वाटर के 1548 करोड़ के मुकाबले बड़े तौर पर सुधरते हुए 2674 करोड़ पर पहुंच गया.

एक शेयर भी ऐसा नहीं था जो लॉकडाउन में हुआ डाउन, एक ने तो दिया 365% का रिटर्न
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन शेयरों में रिटर्न रहा कम

कोल इंडिया- कुल बदलाव: 5.79%

महारत्न PSU कोल इंडिया विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है. इस स्टॉक का मार्केट कैप 83,350 करोड़ का है. दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितम्बर तिमाही के 2950 करोड़ से सुधरकर 3083 करोड़ पर पहुंच गया.

इंडियन ऑयल- कुल बदलाव: 19.81%

पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल ऑयल कंपनियों में से एक है. कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 91,081 करोड़ का है. दिसंबर क्वाटर में इंडियन ऑयल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितम्बर के 6032 करोड़ से घटते हुए 3826 करोड़ पर पहुंच गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान यूनिलीवर- कुल बदलाव: 25.01%

भारत में ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर की सब्सिडियरी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड एक जानी मानी कंज्यूमर गुड्स कंपनी है. ₹5,49,163 करोड़ के मार्केट कैप वाले HUL का नेट प्रॉफिट सितम्बर तिमाही के 1974 करोड़ की तुलना में घटकर दिसंबर तिमाही में 1938 करोड़ रहा.

नेस्ले- कुल बदलाव: 28.87%

मैगी, किटकैट और नेस्कैफे जैसे बड़े ब्रांड्स की ओनर (Owner) यह कंपनी, स्विट्जरलैंड की मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले की भारतीय सब्सिडायरी है. कंपनी का मार्केट कैप 1,60,834 करोड़ रुपयों का है. तीसरी तिमाही में नेस्ले का नेट प्रॉफिट घटते हुए सितम्बर तिमाही के 587 करोड़ की तुलना में 483 करोड़ रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारती एयरटेल- कुल बदलाव: 29.93%

भारती एयरटेल रिलायंस जिओ के बाद टेलीकॉम सेक्टर में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. 2,90,665 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का तीसरे तिमाही में प्रॉफिट सितम्बर तिमाही के 8 करोड़ की तुलना में कई गुणा बढ़ते हुए 1570 करोड़ पर पहुंच गया.

एक शेयर भी ऐसा नहीं था जो लॉकडाउन में हुआ डाउन, एक ने तो दिया 365% का रिटर्न

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×