ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI गवर्नर ने YES बैंक कस्टमर्स को दिलाया भरोसा,आपका पैसा सुरक्षित

उम्मीद थी कि ब्याज दरों में कटौती करेगा रिजर्व बैंक

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेंट्रल बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कोरोनावायरस के इकनॉमी पर असर और यस बैंक के रिवाइवाल प्लान पर बात की. शक्तिकांत दास ने जोर देते हुए यस बैंक के ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा बैंक में सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि खाताधारकों को डरकर और अचानक पैसे नहीं निकालना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया से बात करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो यस बैंक को पैसे के लिए रिजर्व बैंक मदद करेगा. 

गवर्नर ने कहा कि यस बैंक का जो रिवाइवल प्लान निकाला गया है वो काम कर जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि यस बैंक प्राइवेट बैंक ही बना रहेगा. वहीं यस बैंक का नया बोर्ड अपनी जिम्मेदारी 26 मार्च से संभालेगा. दास ने कहा कि जैसा कि हमने कहा था कि यस बैंक के मामले में रिजर्व बैंक तेजी से एक्शन लेगा वैसा ही हुआ है, हमने यस बैंक का रिवाइवाल प्लान मंजूर करा लिया है और अब बुधवार से मोराटोरियम भी हटा लिया जाएगा.

ब्याज दरों में कटौती की थी उम्मीद

RBI की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जब खबर आई तो लगा कि हो सकता है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. RBI ने लिक्विडिटी को बूस्ट करने के लिए कुछ कदम उठाए जिसमें रिजर्व बैंक करीब 1 लाख रुपये के LTRO जारी करेगा.

RBI ने लगाए थे बैंक पर प्रतिबंध

आरबीआई की सिफारिश पर भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिए थे जो अब तक जारी हैं. इन प्रतिबंध के बाद बैंक का कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट से 50 हजार रुपये से अधिक रकम नहीं निकाल सकता था. सरकार ने ये आदेश 5 मार्च को लागू किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×