घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. देश के दो बड़े बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरें घटा दी हैं. और ये ब्याज दरें अब तक के अपने निम्नतम स्तरों पर आ गई हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरें 10 बेसिस पॉइंट घटा दी हैं. बता दें कि 1 परसेंट मतलब 100 बेसिस पॉइंट होता है. यानी कि होम लोन पर ब्याज दरें 0.10% घटाई गई हैं.
अब स्टेट बैंक 75 लाख रुपये तक का होम लोन 6.7% ब्याज पर देगा. (सैलरी पाने वाली महिलाओं के लिए). ये स्टेट बैंक द्वारा होम लोन पर दी जाने वाली सबसे कम ब्याज दर है. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि वो 6.65% रेट पर होम लोन देंगे. ये भी कोटक महिंद्रा बैंक की अब तक की सबसे कम ब्याज दर है.
बैंकों को उम्मीद- ज्यादा लोग लेंगे होम लोन
बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ के लिए होम लोन एक बड़ा कारक होते हैं. बैंकों को ये उम्मीद है कि पिछले महीने में राज्य सरकारों ने स्टांप ड्यूटी वगैरह में कटौती करके जो लोगों को जो राहत दी है, उससे कर्ज लेने में बढ़ोतरी हो सकती है. कोटक महिंद्रा बैंक का रेट तो स्टेट बैंक से भी कम है. हालांकि स्टेट बैंक के मुकाबले कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन बिजनेस में छोटा हिस्सा है.
किस बैंक में होमलोन पर कितना ब्याज
कोटक महिंद्रा बैंक- 6.65
स्टेट बैंक- 6.7
एक्सिस बैंक- 6.75
HDFC- 6.8
ICICI बैंक- 6.8
बैंक ऑफ बड़ौदा- 6.85
LIC हाउसिंग फाइनेंस- 6.9
DBS बैंक- 7.3
PNB हाउसिंग फाइनेंस- 7.35
SBI की डेप्यूटी एमडी सलोनी नारायण ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि- "इसके पहले सबसे कम ब्याजदर 6.8% थी, लेकिन अब 6.7% ब्याज दर है. वहीं इसके पहले तीन स्लैब थे जिसमें पहले स्लैब में सिर्फ 30 लाख तक का लोन दिया जाता था. लेकिन अब हम 75 लाख तक का लोन देंगे."
एक व्यक्ति जिसका क्रेडिट स्कोर 775 है उसे 6.68 परसेंट ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल सकेगा. अगर वो योनो के जरिए लोन लेते हैं, तो और 5 बेसिस पॉइंट का डिस्काउंट मिलेगा. ये ब्याजदर नौकरीपेशा लोगों के लिए है. वहीं बिना सैलरी वाले कर्जदारों के लिए छोटा सा प्रीमियम देना होगा.
बैंक के अधिकारी का कहना है कि स्टेट बैंक लोन दिए जाने की तादाद बढ़ाने की कोशिश कर रही है जिसके तहत अभी लगने वाले समय को घटाकर कम किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)