ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exit Poll अनुमानों से गिराया बाजार, सेंसेक्स 713 प्वाइंट नीचे बंद

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

चुनाव नतीजों के पहले बाजार मायूस

बाजार में भारी कमजोरी

बैंकिंग और रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा दबाव में

सेंसेक्स 700 गिरकर 35 हजार के नीचे

3:49 PM , 10 Dec

Market Closing: बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, Sensex 35 हजार के नीचे, निफ्टी ने 2018 का सारा मुनाफा गंवाया

भारतीय बाजार में आज 11 अक्टूबर के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. एक्जिट पोल में BJP को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कड़ी टक्कर और राजस्थान में बड़ी हार के अंदेशे ने भी बाजार पर असर डाला. सेंसेक्स 2 फीसदी, यानी करीब 713 अंक गिरा, वहीं निफ्टी 2018 का सारा मुनाफा गंवाते हुए 205 अंको गिरावट के साथ बंद हुआ.

6 एक्जिट पोल में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में BJP की हार की आशंका दिखाई गई है जो पार्टी के मजबूत गढ़ माने जाते थे.

BSE के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई जिसमें सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी इंडेक्स में दिखी.

मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली हावी दिखी और ये करीब 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:00 PM , 10 Dec

कई शेयरों ने 52 हफ्तों के निचले स्तरों को छुआ

टाटा मोटर्स, सन फार्मा और कोल इंडिया जैसे शेयरों ने अपने 52 हफ्ते के निचले स्तरों को छू लिया. बाजार के लिहाज से आज का कारोबारी दिन बेहद खराब रहा

0
10:33 AM , 10 Dec

इन शेयरों में हो दिख रहा है एक्शन-

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. कोटक महिंद्रा बैंक
  2. बजाज फिनसर्व
  3. अदानी पोर्ट्स
  4. बजाज ऑटो
  5. बजाज फाइनेंस

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. HCL टेक
  2. GAIL
  3. सन फार्मा
  4. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
  5. कोल इंडिया
9:17 AM , 10 Dec

सोमवार को Exit Poll से पहले शेयर बाजार में तेजी, Sensex 350 अंक ऊपर बंद

भारतीय बाजार तीन दिन की गिरावट से उबर कर आज तेजी के साथ बंद होने में कामयाब हुआ. कोटक महिंद्रा, इंफोसिस, RIL और HDFC के शेयरों में Exit Polls से पहले तेजी देखने को मिली.

सेंसेक्स 1 फीसदी बढ़कर 35,673 पर बंद, वहीं निफ्टी 0.9 फीसदी चढ़कर 10, 684 पर बंद.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Dec 2018, 9:17 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×