ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार में 2 महीने की सबसे शानदार तेजी, Sesex 629 अंक चढ़कर बंद

स्टॉक मार्केट का पूरा हाल 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लगातार तीसरे दिन रुपए मे कमजोरी

डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखने को मिली है. रुपया 44 पैसे कमजोरी के साथ खुला. कल भी रुपया कमजोरी के साथ 72.18 पर बंद हुआ था.

स्टॉक मार्केट का पूरा हाल 
4:08 PM , 12 Dec

सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद

भारतीय बाजारों में लगभग दो महीने बाद लगातार दो दिन की शानदार रैली देखने को मिली. पिछले कुछ दिनों ले भारी गिरावट में चल रहा बाजार RBI गवर्नर का नाम घोषित होने का बाद लगातार तेजी में दिखा. सेंसेक्स करीब 1.8 फीसदी या 629 अंक चढ़कर वहींं निफ्टी 188 अंक चढ़कर 10,738 पर बंद.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:24 PM , 12 Dec

इन शेयरों में दिख रहा है एक्शन

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. हीरो मोटोकॉर्प
  2. अदानी पोर्ट्स
  3. यस बैंक
  4. भारती एयरटेल
  5. टाटा मोटर्स

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. डॉ रेड्डीज लैब
  2. टाइटन
  3. HPCL
  4. भारती इंफ्राटेल
  5. रिलायंस
0
9:56 AM , 12 Dec

इनसाइडर ट्रेडिंग पर रिपोर्ट की अहम बातें

9:56 AM , 12 Dec

बाजार में तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 250 प्वाइंट मजबूत

बुधवार को बाजार ने लगातार दूसरे दिन अच्छी शुरुआत की है. कल विधानसभा चुनावों में BJP की हार के बाद भी बाजार हरे निशान में खुले.

बाजार में खरीदारी हावी है. सभी निफ्टी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. रियल्टी इंडेक्स 1.45% चढ़ा हुआ है.

स्टॉक मार्केट का पूरा हाल 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 12 Dec 2018, 9:56 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें