रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 5 मार्च को अचानक संकट में डूबे यस बैंक पर कई सारे प्रतिबंध लगा दिए हैं. RBI ने यस बैंक के बोर्ड को भंग करके एक नया एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया है. सबसे बड़ा झटका यस बैंक के कस्टमर्स को है. क्यों कि उनकी अकाउंट से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी गई है. हम यस बैंक के कस्टमर्स के लिए कुछ सवालों के जवाब दे रहे हैं-
RBI ने यस बैंक पर क्या प्रतिबंध लगाए हैं?
किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन पर एक महीन में पैसे निकालने की सीमा 50,000 तय कर दी गई है. मतलब एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं. चाहे एक बार में निकालें या किस्तों में. निकासी की ये सीमा सेविंग, डिपॉजिट या करेंट अकाउंट सभी पर लागू होगी.
आपातकाल में पैसे की जरूरत में क्या कर सकते हैं?
यस बैंक के खाताधारक आपातकालीन स्थिति में अधिकतम 5 लाख रुपये तक निकाले जा सकते हैं. ये स्वास्थ्य, शिक्षा, शादी वगैरह के मामले में किया जा सकता है.
RBI के निर्देशों का आपकी EMI, SIP, इंश्योरेंस प्रीमियम पर क्या असर होगा?
RBI ने जो सीमा तय की है वो सभी तक के ट्रांजैक्शंस पर लगेगी इसलिए अगर आपकी किस्त की सीमा 50 हजार से कम है तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर ये 50 हजार से ज्यादा तो दिक्कत आएगी. आपका टांजैक्शन नहीं होगा.
जिन लोगों का यस बैंक में अकाउंट है उन पर क्या असर पड़ेगा?
अगर आपका सैलरी अकाउंट यस बैंक में है और आपको 50 हजार रुपये से ज्यादा की जरूरत होती है तो आपको सैलरी निकालने का कोई और तरीका ढूंढना पड़ेगा.
अब आगे क्या होगा?
रिजर्व बैंक ने यस बैंक के खाताधारकों को विश्वास दिलाया है कि उनके हितों का ख्याल रखा जाएगा. अगले एक महीने में RBI यस बैंक की हालत सुधारने को लेकर स्कीम लाएगा. तब तय ये प्रतिबंध लागू रहेंगे. बैंक अपने कर्मचारियों को सैलरी और अपने ऑफिस का रेंट दे सकती है. आपको UPI और NEFT कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
खाताधारकों के लिए इंश्योरेंस कवर लिमिट कितनी है?
अगर बैंक बंद होता है तो खाताधारकों के पैसे का क्या होगा से सबसे बड़ा सवाल है. अगर आपने बैंक में 5 लाख रुपये तक की राशि जमा की है तो ये इंश्योरेंसी की सीमा में आती है. सभी बैंक खातों, लॉकर्स वगैरह मिलाकर 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)