कोरोना की स्थिति में सुधार के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में IPO का बड़ा सिलसिला शुरू हो चुका है. पिछले दिनों आए बर्गर किंग IPO को शानदार समर्थन के बाद अब Mrs बेक्टर्स फूड स्पेशलिटी ने अपने पब्लिक ऑफर की घोषणा कर दी है. रिटेल निवेशकों के लिए यह पब्लिक इशू मंगलवार 15 दिसंबर को खुलकर गुरुवार 17 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा. फूड सेक्टर से ही संबंधित बर्गर किंग के IPO को 156 गुणा सब्सक्राइब किया गया था.
ग्लैंड फार्मा के इशू को रिटेल निवेशकों द्वारा खासे समर्थन के बावजूद भी अच्छी लिस्टिंग मिली थी. ऐसे में इन्वेस्टर 2018 की जगह अब आ रहे इस ऑफर के बारे में जरूर विचार करेंगे. आइए जानते है इस कंपनी और IPO के विभिन्न पहलुओं के बारे में.
कैसी है कंपनी?
Mrs बेक्टर्स फूड स्पेशलिटी बिस्कुट, ब्रेड और बन (buns) बनाती और बेचती है. कंपनी का ब्रांड क्रेमिका (Cremica) प्रीमियम एवं मिड-प्रीमियम बिस्कुट की केटेगरी में उत्तर भारत के राज्यों में प्रसिद्ध हैं. कंपनी का दूसरा ब्रांड इंग्लिश ओवन (English Oven) मेट्रो सिटीज में प्रीमियम बेकरी प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा व्यापार करने वालों नामों में हैं. इसके अलावा कंपनी भारत में क्विक सर्विस रेस्टुरेंट (QSR) चेनों के लिए सबसे बड़ी बन (bun) सप्लायर कंपनी भी हैं. इन QSR में बर्गर किंग, मैक'डॉनल्ड्स (McDonald), KFC और पिज्जा हट जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कंपनी फ्रोजेन डफ (dough) सेगमेंट में भी हैं जहां इसकी प्रतिद्वंदी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा हिस्सा रखने वाली बेकर्स सर्कल हैं. वर्तमान में भारत में कंपनी के 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.
कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल राजपुरा के बिस्कुट फैक्ट्री का विस्तार करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.
कितने शेयर बाजार में?
इस IPO के अंतर्गत 40.5 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 500 करोड़ शेयर प्रमोटर के ऑफर फॉर सेल (OFS) के होंगे. इस ऑफर फॉर सेल की मदद से प्रोमोटेर लिनस (Linus Pvt Ltd) , मैबेल (Mabel Pvt Ltd), GW क्राउन PTE तथा GW कॉन्फेक्शनरी शेयर बेचेंगे. IPO का कुल इशू साइज इस तरह 540.5 करोड़ रूपये का है. कंपनी ने IPO में 35% तक हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए जबकि 15% नॉन-इंस्टीटयूशनल इन्वेस्टर्स (NII) तथा 50% तक क्वालिफाइड संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए आरक्षित रखा है.
प्राइस बैंड और लॉट
Mrs बेक्टर्स फूड (Mrs Bectors Food) के शेयरों की बिक्री के लिए 286-288 रूपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. निवेशक न्यूनतम 50 और फिर उसके मल्टीपल (multiple) में शेयरों की बोली लगा सकते है.
एक निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए अपनी रूचि दिखा सकता है. इस तरह इस IPO में हिस्सा लेने के लिए कम से कम 14,300 रूपये लगाने होंगे. 28 दिसंबर को NSE तथा BSE में इस फूड कंपनी के शेयर लिस्ट हो सकते है.
क्या हैं उम्मीदें?
प्रॉफिट एवं रेवेन्यू के दृष्टिकोण से कंपनी का पिछले कुछ समय में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं. 31 मार्च 2020 के अनुसार कंपनी का रेवेन्यू 762 करोड़ था जबकि टैक्स के बाद प्रॉफिट 30 करोड़ रहा था. अप्रैल से सितंबर 2020 की अवधि में कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 431 करोड़ था जो कि ईयर ऑन ईयर करीब 18.2% की उछाल हैं. पहली छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में तीन गुना होते हुए 38.8 करोड़ हो गया.
साइजेबल कैपिटल एक्सपेंडिचर होने के बावजूद कंपनी का लिक्विडिटी प्रोफाइल कम वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और अच्छे कैश फ्लो के कारण पर्याप्त दिखता है.रेटिंग एजेंसी ICRA ( कंपनी के फाइनेंशियल्स के बारे में उल्लेख करते हुए 2019 में)
कंपनी के बिस्कुट सेगमेंट में ITC, ब्रिटानिया और पारले बड़े प्रतिद्वंदियों में हैं. आने वाले समय में इन कंपनियों की तुलना में प्रदर्शन भी कंपनी के लिए अहम होगा.
बुक मैनेजर-
इस पब्लिक इशू के लिए ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, और IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड लीड मैनेजर की भूमिका में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)