ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन के शेयरों में 13.5% की उछाल, वैल्यू में रिकॉर्ड 190 बिलियन डॉलर की बढ़त

अमेजन की मार्केट वैल्यू अब लगभग 1.6 ट्रिलियन डॉलर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में इन दिनों कंपनियों के रिकॉर्ड बन रहे हैं. कोई सबसे ज्यादा घाटे का रिकॉर्ड बना रहा है तो कोई सबसे ज्यादा मुनाफे का.

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स को 3 फरवरी को इतिहास में शेयर बाजार मूल्य का सबसे बड़ा झटका लगा तो इसके बस एक दिन बाद, अमेजन ने (Amazon) वैल्यू में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि (एक दिन में) दर्ज की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऑनलाइन रिटेल और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी अमेजन के शेयरों में शुक्रवार को धमाकेदार तिमाही रिपोर्ट पेश होने के बाद 13.5% की वृद्धि हुई. इस वृद्धि के चलते दिन का व्यापार खत्म होने तक इसके मार्केट कैपिटलाइजेशन में लगभग 190 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ.

रिफाइनिटिव डेटा के अनुसार, अमेजन ने इस उछाल से 28 जनवरी को शेयर मार्केट वैल्यू में एप्पल के 181 बिलियन डॉलर की रिकॉर्ड वृद्धि को पीछे छोड़ दिया.

अमेजन की मार्केट वैल्यू लगभग 1.6 ट्रिलियन डॉलर

अमेजन की मार्केट वैल्यू अब लगभग 1.6 ट्रिलियन डॉलर है. शुक्रवार को मेटा प्लेटफॉर्म्स के स्टॉक में 0.3% की गिरावट के साथ, इसकी वैल्यू लगभग 660 बिलियन डॉलर थी. अमेजन के उम्मीद से बेहतर मुनाफे की रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल आया. अमेजन ने घोषणा की कि कंपनी अपने वार्षिक यूएस प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत में 17% की बढ़ोतरी कर रही है.

मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयर मार्केट वैल्यू में एक दिन के नुकसान में 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा गंवाने के एक दिन बाद अमेजन का उछाल आया है. मॉन्नेस क्रेस्पी हार्ड्ट के विश्लेषक ब्रायन व्हाइट ने एक रिसर्च नोट में लिखा,

"2021 में पोस्ट-लॉकडाउन ब्लूज से लड़ने के बाद, हमारा मानना ​​​​है कि अमेजन की स्थिती में सुधार की क्षमता है."
0

खुदरा निवेशक मुनाफे के लिए अमेजन की बढ़त का इस्तेमाल करते दिखाई दिए. फिडेलिटी की वेबसाइट के आंकड़ों से पता चला है कि शुक्रवार को अमेजन अपने ग्राहकों के बीच सबसे अधिक कारोबार वाला स्टॉक था, जिसमें बिक्री के ऑर्डर खरीद ऑर्डर से ज्यादा थे.

अमेजन के मार्केट वैल्यू में वृद्धि ने एटी एंड टी, मॉर्गन स्टेनली और नेटफ्लिक्स सहित कई कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन को ग्रहण किया. फिल्हाल अमेजन के शेयर की कीमत जुलाई में 3,731.41 डॉलर के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 15% नीचे है.

इनपुट्स- बिजनस स्टैडर्ड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें