ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन का बड़ा ऐलान, 2025 तक भारत में देगी दस लाख नौकरियां

अमेजन चीफ जेफ बेजोस ने भारत में एक अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मशहूर ई-कॉमर्स कंपनीअमेजन की ओर से भारत में एक अरब डॉलर के निवेश के ऐलान के बाद कि कंपनी ने दस लाख नई नौकरियां पैदा करने का इरादा जताया है.कंपनी ने कहा है कि आने वाले पांच साल में वह भारत में दस लाख रोजगार पैदा करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन का दावा, पिछले छह साल में सात लाख रोजगार दिए

कंपनी के मुताबिक ये नौकरियां अमेजन के टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोजिस्टिक्स नेटवर्क में होंगी. अमेजन के मुताबिक उसने पिछले छह वर्षों में देश में निवेश के जरिये तकरीबन सात लाख लोगों को रोजगार दिया है.

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, ''अमेजन की योजना 2025 तक भारत में दस लाख नई नौकरियां पैदा करने की है,' यह नौकरियां डायरेक्टर इनडायरेक्टर रोजगार के तौर पर होंगी. इसमें इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कौशल विकास, मेटेरियल निर्माण, खुदरा सहित लोजिस्टिक्स जैसे सेक्टर भी शामिल होंगे.

0

अमेजन भारत में एक अरब डॉलर निवेश करेगी

अमेजन चीफ जेफ बेजोस ने बुधवार को ऐलान किया था कि वह भारत में 1 अरब डॉलर यानी लगभग 7 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. ये निवेश भारत में छोटे आर मझोले उद्योगों को ऑनलाइन प्लेटफार्म से जो़ड़ने में मददगार होगा.

बेजोस ने कहा कि कंपनी भारत में अगले पांच वर्षों में 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे.' बेजोस ने बुधवार को घोषणा की कि वह भारत में एक अरब डॉलर यानी लगभग 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे. कंपनी 2025 तक 10 अरब डॉलर कीमत के भारत में निर्मित सामान के निर्यात के लिए प्रतिबद्ध है. भारत में रोजगार सृजन और कौशल विकास पहलों को प्राथमिकता दी गई है. इसमें 2022 तक शहरी-ग्रामीण क्षेत्र के 40 करोड़ से अधिक लोगों को ट्रेनिंग देना शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी ने कहा है कि भारत में नए निवेश से प्रतिभा को खोजने और निखारने में मदद मिलेगी, इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, सामग्री निर्माण और ग्राहक सहायता शामिल हैं. कंपनी भारत में अपने प्रतिद्वंद्वियों से भी मुकाबले के लिए कमर कस कर तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×