ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन: Barclays ने भारत का GDP अनुमान घटाकर सीधे ‘जीरो’  किया

इतिहास में पहली बार किसी रेटिंग एजेंसी ने भारत की ग्रोथ रेट 0 होने का अनुमान लगाया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ रहा है और अब सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं अब इकनॉमी सेे जुड़ी बुरी खबरें भी आने लगी हैं. इतिहास में पहली बार किसी रेटिंग एजेंसी ने भारत की ग्रोथ रेट जीरो होने का अनुमान लगाया है. वहीं इंटरनेशनल मॉनेट्री फंड ने भी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में आर्थिक मंदी का पूर्वानुमान लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनियाभर में फाइनेंशियल सर्विंसेज देने वाली कंपनी बारक्लेज ने भारत की कैलैंडर ईयर 2020 के लिए जीडीपी अनुमान घटाकर जीरो कर दिया है. मतलब एजेंसी के अनुमान के मुताबिक उसे भारत की इकनॉमी की कोई ग्रोथ नहीं नहीं दिख रही है. इसके पहले बारक्लेज ने 2.5 परसेंट ग्रोथ रेट का अनुमान लगाया था.

बारक्लेज ने फाइनेशियल ईयर 20-21 के लिए भी अपना ग्रोथ अनुमान 3.5 परसेंट से घटाकर 0.8 परसेंट कर दिया है.

IMF का विश्वव्यापी मंदी का अनुमान

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने भी आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर दी है. IMF का पूर्वानुमान है कि भारत की साल 2020 में ग्रोथ रेट 1.9% के आसपास रह सकती है. इसके अलावा IMF ने बताया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दुनियाभर में आर्थिक मंदी आ सकती है.

भारत में GDP 4.8 % रहने का अनुमान: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र का भी मानना है कि गहरा प्रभाव भारत पर भी पड़ेगा. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत की जीडीपी वृद्धि दर घटकर 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है. साथ ही रिपोर्ट में चेतावनी दी गई कि कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया भर में गंभीर आर्थिक परिणाम होंगे.

भारत में बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद सिविल एविएशन मंत्रालय की तरफ से भी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के बंद रहने को लेकर ऐलान किया गया है. मंत्रालय के मुताबिक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी 3 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेंगी.

रेलवे ने भी बंद का किया ऐलान

भारतीय रेल ने भी 3 मई तक ट्रेनें ना चलाने का ऐलान किया है. इस दौरान प्रीमियम ट्रेन, मेल एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे समेत भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×