ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत Bond ETF का दूसरा हिस्सा 14 जुलाई को,आपके सारे सवालों के जवाब

इसमें निवेश से जुड़े सारे सवालों के जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत बॉन्ड ETF 2025 और 2031 बाजार में 14 जुलाई को आना वाला है. इसके बाद निवेशक इसमें निवेश कर सकेंगे. इसमें निवेश से जुड़े सारे सवालों जैसे ये फंड क्या है, मैच्योरिटी पीरियड क्या है, मिनिमम कितना इन्वेस्ट किया जा सकता है, फंड मैनेजर कौन है के जवाब देने की कोशिश की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. भारत बॉन्ड ETF का दूसरा हिस्सा 14 जुलाई को खुलने वाला है. ये भारत का पहला कॉरपोरेट बॉन्ड है जिसे डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) ने बनाया है. इसे डिजाइन और मैनेज एडेलवाइज AMC ने किया है.

  2. इसका पहला हिस्सा दिसंबर 2019 में आया था ठीक उसी तरह इस बार भी ये ETF दो वेरियंट में मिलेगा. Bharat Bond ETF April 2031 10 साल में मैच्योर होगा और Bharat Bond ETF April 2025 5 साल बाद मैच्योर होगा. जो लोग शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं वो 5 साल वाला प्रोडक्ट खरीद सकते हैं वहीं लॉन्ग टर्म में निवेश करने वाले 10 साल वाला प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

  3. भारत ETF बॉन्ड के दूसरे हिस्से में 3,000 से 14,000 करोड़ तक की रकम जुटाई जाएगी. जुटाई गई रकम से अच्छी क्वालिटी की सरकारी कंपनियों के बॉन्ड खरीदे जाएंगे. इसके जरिए इकट्ठा हुई रकम को सिर्फ AAA रेडेट कंपनियों जैसे पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, NHAI वगैरह में ही निवेश किया जाएगा.

  4. इस ETF का 25% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं क्वालिफाइड इन्वेस्टमेंट बायर्स (QIB) या फिर नॉन इंस्टीट्यूश्नल इन्वेस्टर का हिस्सा 75% होगा.

  5. 5 साल और 10 साल दोनों ETF की यूनिटों को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराया जाएगा और फिर उनकी ट्रेडिंग की जा सकेगी. पहले हिस्से वाले ETF की यूनिट भी NSE पर ट्रेडिंग की जा सकेगी.

  6. अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है. तो आप भारत बॉन्ड के फंड ऑफ फंंड में निवेश कर सकते हैं. भारत बॉन्ड फंड ऑफ फंड (FOF) की दो सीरीज है इन में भी 5 और 10 साल के लिए निवेश किया जा सकता है.

  7. ETF की खासियत ये है कि इसमें लॉकइन पीरियड नहीं होता. निवेशक यूनिट को जब मर्जी तब खरीद सकते हैं जब चाहें तब बेच सकते हैं.

  8. NFO पीरियड के दौरान रिटेल निवेशक कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं. फिर इसके गुने में 2 लाख रुपये तक अधिकतम निवेश कर सकते हैं. वहीं QIB, NII मिनिमम 2 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.

  9. धवल दलाल इसके फंड मैनेजर होंगे और को-मैनेजर गौतम कौल होंगे.

  10. इसके पहले दिसंबर में जो भारत बॉन्ड ETF जारी हुए थे उन्होंने लॉन्च से लेकर अब तक 7.49% और 9.15% रिटर्न दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×