ADVERTISEMENTREMOVE AD

Adani FPO में एक ही फर्म ने किया ₹3,200 करोड़ का निवेश, कुछ शेयर गिरे, कुछ चढ़े

Adani Group Share: Hindenburg Research के आरोप के बीच अडानी समूह के शेयरों ने किया मिला-जुला प्रदर्शन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg) के गंभीर आरोपों के बीच अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर ने सप्ताह के पहले करोबारी दिन सोमवार, 30 जनवरी को मिला-जुला कारोबार किया. अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी की आरोपों वाली रिपोर्ट सामने आने के बाद बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में 20-25% की गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन हफ्ते के पहले दिन आज 30 जनवरी को अडानी ग्रुप के 7 स्टॉक में से 4 लाल निशान में बंद हुए जबकि 3 हरे निशान में बंद हुए. अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक (FPO) ऑफर को बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन एक बड़ा खरीददार भी मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Adani Enterprises (+3.93 %)

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप प्रोजेक्ट कही जाने वाली अडानी एंटरप्राइजेज पिछले हफ्ते शुक्रवार को अपना 20,000 करोड़ का FPO यानी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लेकर आई है. इसके बाद से ही सभी मार्केट प्लयेर्स की इसके प्रदर्शन पर नजर है. Adani Enterprises के शेयर सोमवार को NSE निफ्टी (Nifty) पर 3.93 % की बढ़त के साथ 2,869.85 पर बंद हुए. हालांकि कारोबार शुरू होने पर ये शेयर 10% की बढ़त पर चल रहे थे लेकिन मार्केट बंद होने तक ये 3.93 % की बढ़त पर आ गए और इसकी कीमत अभी इसके FPO के ऑफर प्राइस (3,112-3,276 रुपये प्रति शेयर) से बहुत नीचे है.

 Adani Green Energy (-20.00 %)

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने सोमवार को 20.00 % की डुबकी लगाई, यानी इसमें लोअर सर्किट लग गया. शुक्रवार को कारोबार खत्म होने के बाद NSE निफ्टी पर इसके एक शेयर की कीमत 1,486.25 थी लेकिन आज यह करोबार खत्म होने के बाद 297.25 अंक गिरकर 1,189.0 पर आ गया.

Adani Transmission (-15.23 %)

NSE निफ्टी पर अडानी ट्रांसमिशन के शेयर आज 15.23 % टूटे हैं. शुक्रवार को कारोबार खत्म होने पर इसके एक शेयर की कीमत जहां 2014.20 थी, वहीं आज यह 306.85 अंक गिरकर 1,707.35 पर आ गई.

Adani Total Gas ( -20.00 %)

अडानी ग्रीन एनर्जी की तरह ही अडानी टोटल गैस के शेयरों ने आज 20.00 % की डुबकी लगाई, यानी इसमें भी लोअर सर्किट लगा. शुक्रवार को कारोबार खत्म होने पर जहां इसके एक शेयर की कीमत 2,928.00 थी वहीं आज यह 585.60 अंक गिरकर 2,342.40 पर बंद हुआ.

Adani Ports and SEZ (+0.64 %)

अडानी पोर्ट्स और एसईजेड के शेयर भी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं. शुक्रवार को कारोबार खत्म होने पर इसके एक शेयर की कीमत 596.95 थी लेकिन सोमवार शाम को यह 3.85 अंक की बढ़त के साथ 600.80 पर बंद हुआ.

Adani Wilmar (-5.00 %)

अडानी विल्मर के शेयरों ने आज 5.00 % का गोता लगाया. शुक्रवार को कारोबार खत्म होने पर इसके एक शेयर की कीमत 516.85 थी लेकिन सोमवार को यह 25.85 अंक टूटकर 600.80 पर बंद हुआ.

Adani Power (-5.00 %)

अडानी विल्मर की तरह अडानी पावर के शेयर भी आज 5.00 % टूटे हैं. शुक्रवार को कारोबार खत्म होने पर इसके एक शेयर की कीमत 247.95 थी लेकिन सोमवार को यह 12.40 अंक टूटकर 235.55 पर बंद हुआ.

इसके अलावा

  • NDTV के शेयर -4.99 % टूटकर 243.55 पर बंद

  • ACC के शेयर 1.50 % मजबूत होकर 1,908.00 पर बंद

  • Ambuja Cements के शेयर 1.64 % मजबूत होकर 386.70 पर बंद

मार्केट एनालिस्ट शरद कोहली ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि अडानी समूह की कंपनियों के शेयर को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. निवेशकों में असमंजस की स्थिति है.
0

Adani Enterprises के FPO को मिला IHC का साथ

अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक (FPO) ऑफर को बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन बड़ा खरीददार मिला. अबू धाबी स्थित समूह इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने सोमवार को अडानी एंटरप्राइजेज के FPO में 40 करोड़ डॉलर (3,200 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की. यानी IHC ने अकेले अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के FPO में 16% सब्सक्राइब किया है.

IHC के सीईओ सैयद बसर शुएब ने कहा, "अडानी समूह में हमारी रुचि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मूल सिद्धांतों में हमारे विश्वास से प्रेरित है; हम दीर्घकालिक दृष्टिकोण से विकास की प्रबल संभावना और अपने शेयरधारकों के लिए एडेड वैल्यू देखते हैं."

बता दें कि अडानी समूह के साथ इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी की यह दूसरी डील है. पिछले साल उसने अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज- अडानी समूह की तीन कंपनियों में 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×