ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट की मुश्किल आसान करेगी एयर इंडिया, पांच विमान लेने की पेशकश

जेट एयरवेज के पांच विमानों को लीज पर लेने के तैयार है एयर इंडिया 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया अपनी उड़ानें बंद कर चुकी जेट एयरवेज की मुश्किलें आसान करने के लिए आगे आई है. एयर इंडिया ने एसबीआई से कहा है कि वह जेट के पांच बोइंग विमानों को लीज पर लेने की संभावना तलाश रही है. इन्हें लंदन, दुबई और सिंगापुर जैसी अंतरराष्ट्रीय रूट पर लगाया जाएगा. एयर इंडिया जेट एयरवेज के 150 क्रू मेंबरों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट का ऑपरेशन अस्थायी तौर पर बंद होने के बाद उसके उसके फंसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की मुश्किलें कम करने के लिए एयर इंडिया ने पेशकश की है. एयर इंडिया के बयान में कहा गया है कि पेरिस , लंदन हीथ्रो , सिंगापुर , दुबई , हांगकांग , अबूधाबी , जेद्दाह और मस्कट विदेशी हवाई अड्डों पर फंसे जेट के यात्रियों के लिए उसने ' स्पेशल किराये ' की पेशकश की है.

जेट एयरवेज इस वक्त एसबीआई के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के मैनेजमेंट कंट्रोल में है. कंसोर्टियम ने इसकी 32.1 से लेकर 75 हिस्सेदारी बेचने के पेशकश की है. इसे कर्ज देनेवाले कंसोर्टियम के पास चार से पांच पार्टियों की एक्सप्रेशन-ऑफ-इंटरेस्ट (EOI) आई है. 
0

एयर इंडिया ने जेट के 150 क्रू मेंबर्स की भर्ती की

दरअसल बैंकरों ने जेट को 400 करोड़ का इमरजेंसी फंड देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अपनी उड़ानें जारी रखने के लिए इसके पास जरूरी फंड भी नहीं बचा था. आखिरकार बुधवार को जेट एयरवेज ने अपनी उड़ानें अस्थायी तौर पर बंद करने का ऐलान कर दिया. उड़ानें बंद होने से जेट एयरवेज के रोल पर काम करने वाले 16 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक एयरलाइंस ने 400 केबिन क्रू मेंबर्स की बहाली के लिए विज्ञापन निकाले थे. इनमें से 150 क्रू मेंबर्स को भर्ती किया गया. जेट के पास फिलहाल 4000 क्रू मेंबर्स हैं. एयर इंडिया ने बताया कि इन क्रूम मेंबर्स को पांच साल के कांट्रेक्ट पर भर्ती किया गया है. टाटा-सिंगापुर एयरलाइंस के ज्वाइंट वेंचर विस्तारा ने भी 50 केबिन अटेंडेंट को भर्ती करने का इरादा जताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×