ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aristo Bio-Tech IPO: 2023 का पहला आईपीओ, जाने लॉट साइज-कीमत, कैसे करें निवेश ?

Aristo Bio-Tech IPO: कंपनी IPO के तहत 1812800 शेयर जारी करके 13.05 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPO (Initial Public Offering) में निवेश करने की सोच रहें हैं तो साल 2023 के पहले आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. एरिस्टो बायो-टेक एंड लाइफसाइंस लिमिटेड का आईपीओ (Aristo Bio Tech And Life Science IPO) निवेशकों के लिए सोमवार से खुल गया है. कंपनी आईपीओ के तहत 1812800 शेयर जारी करेगी. इस IPO के जरिए कंपनी 13.05 करोड़ रुपये जुटाएगी. निवेशक को आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 1600 शेयर (एक लॉट) के लिए आवेदन करना होगा. कंपनी में निवेश करने से पहले जानते हैं कुछ खास बातें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एरिस्टो बायो-टेक IPO किन निवेशकों के लिए आरक्षित? 

इश्यू के तहत कंपनी ने अपने 50 फीसदी शेयर HNIs (High Networth Individuals) और 50 फीसदी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है. Aristo Biotech IPO को 19 जनवरी, 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई (NSE) एसएमई (SME) इंडेक्स पर होगी.

कंपनी का प्राईस बैंड

कंपनी की तरफ से प्रति शेयर की कीमत 72 रु. निर्धारित की गई है. वहीं आईपीओ का एक लॉट 1600 शेयरों का रखा गया है. निवेशकों को आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम एक लाॅट के लिए आवेदन करना होगा.

0

कंपनी की अहम जानकारी

अरिस्टो बायोटेक एंड लाइफ साइंस लिमिटेड (Aristo Bio-Tech And Life Science Limited) साल 2005 में स्थापित हुई. ये एक एग्रोकेमिकल कंपनी है. जो पेस्टिसाइड्स के निर्माण, फॉर्मूलेशन, सप्लाई, पैकेजिंग और जॉब वर्क सर्विस की सेवाएं देती है.

कंपनी कहां-कहां करती है सप्लाई?

अरिस्टो बायोटेक भारत के करीब 20 राज्यों में अपने उत्पादों की सप्लाई करती है. कंपनी विदेशों में भी अपने उत्पादों को जैसे जर्मनी, न्यूजीलैंड, केन्या, बेल्जियम, आर्मेनिया, संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, मोलडोवा, कम्बोडिया, इटली, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन और वियतनाम में प्रोडक्ट्स बेचती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरिस्टो बायोटेक के आईपीओ में 19 जनवरी, 2023 तक निवेश कर सकते हैं. 24 जनवरी 2023 तक शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है और लिस्टिंग 27 जनवरी तक हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×