ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंधन बैंक IPO आज बंद होगा, निवेश से पहले ये 10 बातें जरूर जान लें 

बंधन बैंक आईपीओ में निवेश के बारे में गाइड

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बंधन बैंक के आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं, इस पर बात करने से पहले जान लीजिए कि ये बहुत ही खास तरह का बैंक है, जिसके 1.20 करोड़ कस्टमर में करीब एक करोड़ महिलाएं हैं. यह बात इसलिए बतानी जरूरी है कि बैंकों में ग्राहकों का जो प्रोफाइल बनाया जाता है, उसमें कॉमन खास बात होती है कि महिलाएं ज्यादा ईमानदार कस्टमर होती हैं और उनका लोन डिफॉल्ट का खतरा मर्दों के मुकाबले काफी कम होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये जानने के बाद अब शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बंधन बैंक का आईपीओ गुरुवार से खुल गया है. बहुत दिनों बाद किसी प्राइवेट बैंक का आईपीओ आया है, इसलिए इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती. लेकिन इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं, इसके लिए बैंक के बिजनेस मॉडल और कमाई-धमाई का हिसाब-किताब जानना जरूरी है.

बंधन IPO की खास बातें

  • 15 मार्च से 19 मार्च तक खुला
  • 4,473 करोड़ रुपए जुटाएगा
  • प्राइस बैंड 370-375 रुपए
  • 40 शेयरों का लॉट
  • कम से कम 15,000 रुपए का लॉट
  • मार्केट कैप के लिहाज से कई बैंकों बड़ा होगा
0

बंधन बैंक कई लिहाज से अहम है. ये छोटे-छोटे यानी माइक्रो लोन देने वाला बैंक है, जिसका पूर्वी भारत, खास तौर पर पश्चिम बंगाल और असम के ग्रामीण इलाकों में अच्छा-खासा दबदबा है.

आईपीओ के बाद इसका मार्केट कैप 44,000 करोड़ रुपए के आसपास होगा, जो कि इसी सेक्टर में काम करने वाले उज्जीवन, इक्वीटास होल्डिंग्स, आरबीएल, फेडरल बैंक और IDFC बैंक से ज्यादा से बड़ा होगा.

बंधन बैंक को करीब तीन साल पहले 2015 में बैंक लाइसेंस मिला था. बैंक का ज्यादातर बिजनेस करीब 90 परसेंट छोटे और बहुत छोटे लोन से आता है. बैंक की ग्रामीण इलाकों में अच्छी मौजूदगी है. इसके अलावा होमलोन, टू व्हीलर लोन और गोल्ड लोन में भी बैंक अपना मार्केट बढ़ा रहा है.

  • 1.20 करोड़ कस्टमर में 1 करोड़ महिला कस्टमर
  • FY18 की तीन तिमाहियों में मुनाफा 958 करोड़ रुपए
  • सबसे ज्यादा नेट इंटरेस्ट मार्जिन
  • बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे कम फंड लागत
  • एनपीए या खराब लोन 0.48% नोटबंदी के बाद थोड़ा बढ़े
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महंगा तो नहीं है आईपीओ

  • RBL बैंक, IDFC बैंक, उज्जीवन फाइनेंशियल और इक्विटास होल्डिंग के मुकाबले महंगा
  • वैल्यूएशन एचडीएफसी बैंक के बराबर

ब्रोकरेज हाउस की राय

एंटीक ब्रोकिंग- निवेश करें

ICICI Securities- निवेश करें

सेंट्रम बैंक- निवेश करें

IIFL Wealth- निवेश करें

(इनपुट ब्लूमबर्ग क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×