ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिटकॉइन: अमिताभ बच्चन ने पहले 650 करोड़ कमाए, फिर झटके में गंवाए

करोड़ों की कमाई और फिर नुकसान की इन बातों का मतलब क्या है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिटकॉइन जितनी तेजी से करोड़पति बनाता है उससे ज्यादा रफ्तार से नुकसान भी दे देता है. बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को 650 करोड़ रुपए लिफ्ट कराने के बाद बिटकॉइन ने इतने जोर का झटका दिया कि सारा मुनाफा गायब हो गया.

बिटकॉइन के दामों में इन दिनों तेज उतार-चढ़ाव हो रहा है. क्रिप्टोकरेंसी के दाम में उठा-पटक कब करोड़ों का मुनाफा दे देती है और झटके में उसे साफ कर देती है. इसके दाम एक वक्त 20,000 डॉलर तक पहुंच गए थे, फिर घटकर ये आधा हुआ फिर थोड़ा संभलकर 15,000 डॉलर तक पहुंच गया है.

लाखों भारतीय बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी ले रखी है. लेकिन अमिताभ बच्चन इससे जुड़ा शायद सबसे बड़ा नाम हैं. इसमें उनका निवेश 3-4 साल पुराना है.

ये समझना जरूरी है कि कैसे कमाई हुई और कैसे इसका बड़ा हिस्सा साफ हो गया?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे कमाए और कैसे गंवाए?

पहले कमाई और फिर झटके की सबसे बड़ी वजह है एक गुमनाम सी कंपनी में बच्चन की छोटी हिस्सेदारी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में 'स्टेंपीड कैपिटल' ने बताया था कि जून 2014 में कंपनी में अमिताभ की हिस्सेदारी 3.39 परसेंट थी जो पिछली तिमाही तक कंपनी में घटकर 2.38 परसेंट रह गई.

जून 2014 में अमिताभ की कंपनी में 3.39 परसेंट हिस्सेदारी थी जो करीब 9 करोड़ रुपए की थी, लेकिन अब यह घटकर 4.7 करोड़ रह गई है.

स्टेम्पीड की अपनी एक कंपनी लॉन्गफिन कॉर्प की पिछले हफ्ते अमेरिकी एक्सचेंज नैसडेक में लिस्टिंग कराई. जिसके शेयर के दाम 2.5 डॉलर था. स्टेंपीड की लॉन्गफिन में 37.14 परसेंट हिस्सेदारी है. इस तरह अमिताभ बच्चन भी लॉन्गफिन में हिस्सेदार बन गए.

अब दो दिन में लॉन्गफिन का शेयर नैस्डेक में 2,500 परसेंट उछल गया. वजह थी इसने एक वेबसाइट Ziddu.com को खरीद लिया जो क्रिप्टोकरेंसी में काम करती है. इससे लॉन्गफिन भी बिटकॉइन से सीधे या परोक्ष तौर पर जुड़ गई.

ये भी पढ़ें- बिटकॉइन के लिए बार-बार Google की जरूरत नहीं, ये रही पूरी जानकारी

लॉन्गफिन ने अमेरिकी रेगुलेटर को जानकारी दी कि Ziddu.com सौदा पूरा होने पर 25 लाख शेयर दूसरे प्रोमोटरों में बांटे गए. जिसमें 21.5 लाख शेयर प्रोमोटर कंपनी मेरिडियन को दिए गए, इसी फॉर्मूले से अमिताभ बच्चन के हिस्से में 125,000 और उनके पुत्र अभिषेक के हिस्से में भी 125,000 शेयर आए.

जोखिम के साथ कमाई

अमिताभ बच्चन की कमाई और उसमें नुकसान वर्चुअल है. ये शेयर के भाव के उतार-चढ़ाव की वजह से हुआ है.

इस वक्त लॉन्गफिन के शेयर का भाव $41 है इस लिहाज से पिता-पुत्र बच्चन की कुल हिस्सेदारी 1.025 करोड़ डॉलर है. स्टेंपीड में हिस्सेदारी होने के नाते कुल हिस्सेदारी करीब 3 करोड़ डॉलर की है. लॉन्गफिन की मौजूदा मार्केट कैप 3.4 अरब डॉलर है जो कि लिस्टिंग के वक्त से करीब दस गुना अधिक है.

लिस्टिंग के बाद लॉन्गफिन का शेयर जब शिखर पर था तो बच्चन की हिस्सेदारी की वैल्यू 10 करोड़ डॉलर थी, जो अब सिर्फ 4 करोड़ डालर रह गई है. जबकि लिस्टिंग के पहले इसकी वैल्यु सिर्फ 10 लाख डॉलर थी.

घरेलू बाजार में स्टेंपीड की मार्केट कैप अभी 200 करोड़ रुपए है जो कि लॉन्गफिन की लिस्टिंग के वक्त 600 करोड़ रुपए थी.

ये भी पढ़ें- बिटकॉइन से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की रेस में अमिताभ निकले बहुत आगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×