ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: Budget से बाजार खुश, सेंसेक्स 848 अंक उछला, निफ्टी 17,500 के पार

Stock Market News: भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष-2022-23 में भारत का ग्रोथ रेट 9.2% रहेगा.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market News Today: आम बजट (Budget) वाले दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई. निर्मला सीतारमण के बजट से बाजार खुश दिखा. ऑटो छोड़ सभी सेक्टर में अच्छी तेजी रही. ब्लूचीप स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.46% या करीब 848 अंक ऊपर 58,862 पर बंद हुआ. जबकि, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 1.37% यानी 237 अंक चढ़कर 17,577 पर बंद हुआ.

0

बाजार में हुई उठा-पटक-

बजट वाले दिन हमेशा की तरह बाजार में उथल-पुथल देखने को मिली. सुबह सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले थे. शुरुआत से ही बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. हालांकि दोपहर 1 बजे के करीब बाजार ने सारी बढ़त गवां दी थी और इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड होने लगे. लेकिन फिर निचले लेवल से बाजार ने तुरंत अच्छी रिकवरी की और दिन के उच्चम स्तर के करीब बंद हुआ.

क्यों चढ़ा बाजार?

आज मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने संसद में आम बजट पेश किया. भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष-22 में भारत का ग्रोथ रेट 9.2% रहेगा. नए वित्त वर्ष-23 के लिए सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर पर होने वाले खर्चे के लिए 7.25 लाख करोड़ रुपये रखा, जोकि पिछले साल से करीब 35% ज्यादा है. बाजार इन सभी घोषनाओं से खुश दिखा. ऑटो छोड़ सभी सेक्टर ने मार्केट को सपोर्ट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर्स में तेजी रही. आज टाटा स्टील के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. टाटा स्टील का स्टॉक 7% से ज्यादा चढ़ा. सन फार्मा का शेयर भी करीब 7% बढ़ा. इंडसइंड बैंक का शेयर (6.07%), श्री सीमेंट (5.47%) और लार्सन एंड टुर्बो का शेयर (4.49%) उछला.

वहीं, बीपीसीएल, इंडियन ऑइल, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ONGC के शेयर में 1.33% से 4.46% तक की गिरावट दर्ज की गई.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

मंगलवार को ऑटो छोड़ सभी सेक्टर में तेजी रही. मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा करीब 4.5% चढ़ा. बैंक, फार्मा, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और मीडिया इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए. जबकि ऑटो इंडेक्स 0.75% टूटा.

कल भी चढ़ा था बाजार-

बजट से एक दिन पहले यानी सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स करीब 814 अंक चढ़कर 58,014 पर, NSE निफ्टी 238 अंकों की तेजी के साथ 17,340 पर बंद हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×