ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर- जानें वजह

Share Market News: निफ्टी पैक में टाटा मोटर्स का शेयर स्टार बना. टाटा मोटर्स का शेयर 21 फीसदी चढ़कर 509.7 पर बंद हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market News Today: बुधवार 13 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 60,836 और निफ्टी ने 18,197 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ. मिले-जुले ग्लोबल संकेतो के बीच भारतीय शेयर बाजार सुबह हरे निशान में खुले थे. सुबह से मार्केट में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीएसई सेंसेक्स 0.75% या 452 अंक की उछाल के साथ 60,737 पर क्लोज हुआ. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 0.94 फीसदी यानी करीब 170 अंक मजबूत होकर 18,161 पर बंद हुआ.

निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

निफ्टी पैक में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर स्टार बना. टाटा मोटर्स का शेयर 21 फीसदी चढ़कर 509.7 पर बंद हुआ. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, ITC और पॉवर ग्रिड के स्टॉक्स भी निफ्टी के टॉप गैनर्स के लिस्ट में शामिल रहे.

जबकि मारुती, ONGC, SBI लाइफ, कोल इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में सबसे ज्यादातर गिरावट देखी गई.

0

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

  • सितम्बर में रिटेल महंगाई दर 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची.

  • कंपनियों से बेहतर दूसरे क्वार्टरली रिजल्ट की उम्मीद.

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत की ग्रोथ रेट इस साल डबल डिजिट में रहने की उम्मीद हैं. इससे भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा हो सकता हैं.

  • ऑटो, IT और मेटल शेयरों में हुई अच्छी खरीदरी का मार्केट को सपोर्ट मिला.

  • बाजार का बुलिश मोमेंटम जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें-

  • निफ्टी 50 पैक में 34 शेयर मजबूती और 15 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए.

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी रही. वहीं, निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ.

  • वैल्यू के हिसाब से टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.

  • NSE पर टाटा मोटर्स, ITC और पॉवर ग्रिड के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.58% की मजबूती के बाद 16.1 पर आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म:

बाजार में आज लगभग हर सेक्टर में अच्छी खरीदरी देखी गई. ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.43% चढ़ा. दो दिन की लगातार गिरावट के बाद आज IT इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई. IT इंडेक्स 1.18 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. मेटल, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विस और FMCG इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. केवल रियलिटी इंडेक्स में 0.24% की कमजोरी रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×