ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स पहली बार 60,000 के ऊपर बंद, जानें बाजार में तेजी की वजह

Share Market News: दिन के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 60,333 और NSE निफ्टी 17,947 के रिकॉर्ड स्तर पर चले गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market News Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 24 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने एक फिर से नई ऊंचाई को छुआ. दिन के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 60,333 और NSE निफ्टी (Nifty 50) 17,947 के रिकॉर्ड स्तर पर चले गए थे. कारोबार बंद होते समय बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.27% या 163 अंक उछलकर 60,048 पर बंद हुआ. जबकि NSE निफ्टी 0.17% यानी 30 अंक की तेजी के साथ 17,853 पर क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
24 सितंबर 2021 को बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 60,000 के आंकड़े को पार किया.

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

ग्लोबल मार्केट के सकारात्मक रुख से घरेलू बाजार ने भी मजबूत शुरुआत की थी. सेंसेक्स पहली बार 60,000 के ऊपर खुला था. ऑटो, IT और रियलिटी शेयरों में रही तेजी से मार्केट को फायदा हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की कई दिग्गज कंपनियों के सीईओ (CEO) से मुलाकात की. ब्लैकस्टोन गरूओ सहित कई और कंपनी के सीईओ ने भारत में निवेश करने की इच्छा जताई है. इससे भी निवेशकों के बीच उत्साह देखा गया.

इन शेयरों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा-

निफ्टी पर एशियन पेंट्स और आयशर मोटर्स के शेयर में 3% से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल भी 2 परसेंट से ज्यादा चढ़े.

वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, JSW स्टील, SBI, डिवीस लैब्स और श्री सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी रही.

0

24 सितंबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 17 शेयर गिरावट के साथ और 13 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.78% की कमजोरी के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.12% चढ़ा.

  • NSE पर 23 सितंबर को एयरटेल, ONGC ओर टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.93% की मजबूती के बाद 16.92 पर आ गया है.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

NSE पर रियलिटी इंडेक्स 1.5% की उछाल के साथ बंद हुआ. बैंक, फिनसर्विस, ऑटो और आईटी इंडेक्स में भी तेजी देखी गई. वहीं मेटल इंडेक्स 2 फीसद से ज्यादा टूटा. फार्मा, FMCG और मीडिया इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए.

इससे पहले 23 सितंबर को भी BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 ने अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स 1.63% या 958 अंक की मजबूती के साथ 59,885 पर और निफ्टी 276 चढ़कर 17,822 पर बंद हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×