ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने NCLT को फ्यूचर-रिलायंस डील को मंजूरी देने से रोका

सोमवार को रिलायंस के शेयरों में आई गिरावट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस रिटेल और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) डील के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अमेजन की याचिका पर सुनवाई के लिए सोमवार को सहमति दे दी. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने के हाई कोर्ट के एकल न्यायाधीश के निर्देश पर रोक लगाते हुए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से रिलायंस के साथ एफआरएल के विलय पर कोई अंतिम फैसला न करने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी ने हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हाई कोर्ट के उस आदेश से रिलायंस-एफआरएल डील का रास्ता खुला था.

संक्षिप्त सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एनसीएलटी के समक्ष कार्यवाही को रोकने के लिए आदेश पारित करने का प्रस्ताव दिया. फ्यूचर समूह ने रिलायंस के साथ 24,713 करोड़ रुपये के सौदे को विनियामक मंजूरी के लिए न्यायाधिकरण से संपर्क किया था.

फ्यूचर ग्रुप की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने हालांकि कहा कि कोर्ट के स्थगन आदेश से एनसीएलटी की कार्यवाही कम से कम 6 हफ्ते लंबी खिंच जाएगी. उनकी दलीलों को दर्ज करते हुए बेंच ने कहा कि एनसीएलटी की कार्यवाही चलती रहेगी लेकिन रिलायंस के साथ एफआरएल के विलय पर अंतिम आदेश जारी नहीं होगा.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आठ फरवरी को एफआरएल और विभिन्न वैधानिक प्राधिकारियों को रिलायंस रिटेल के साथ हुए 24,713 करोड़ रुपये के समझौते के संबंध में यथास्थिति बरकरार रखने के अपनी एकल पीठ के आदेश पर रोक लगाई थी. हाई कोर्ट की एकल बेंच के दो फरवरी के आदेश के खिलाफ एफआरएल की याचिका पर यह अंतरिम आदेश आया था.

0

रिलायंस के शेयरों में गिरावट

शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 1145 अंक टूट गया.

वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1145.44 अंक यानी 2.25 फीसदी के नुकसान से 49744.32 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 306.05 अंक यानी 2.04 फीसदी टूटकर 14700 अंक से नीचे 14675.70 अंक पर बंद हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें