ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब लक्ष्मी विलास बैंक पर लगा मोरेटोरियम,निकासी लिमिट सिर्फ ₹25,000

स्वास्थ्य, शिक्षा वगैरह के लिए ज्यादा रकम भी निकाली जा सकती है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यस बैंक, PMC बैंक के बाद अब एक और बैंक लक्ष्मी विलास बैंक पर रिजर्व बैंक ने मोरेटोरियम लगा दिया है. 17 नवंबर के बाद से एक महीने तक बैंक पर मोरेटोरियम लगा रहेगा. इस दौरान बैंक के कस्टमर ज्यादा से ज्यादा 25 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे.

हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि आपातकालीन कारणों जैसे कि स्वास्थ्य, शिक्षा वगैरह के लिए ज्यादा रकम भी निकाली जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्र सरकार ने बताया है कि ये फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सिफारिश पर लिया गया है. रिजर्व बैंक को अंदेशा था कि बैंक की वित्तीय सेहत खराब हो रही है.

इस मामले में आरबीआई ने भी बयान जारी कर बताया है कि बैंक के पास खराब वित्तीय हालत से उबरने के लिए कोई खास योजना नहीं थी. मोरेटोरियम लगाने के अलावा केंद्र सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचा था. सरकार ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के सेक्शन 45 के तहत मोरेटोरियम लगाने का कदम उठाया है. बैंक पर मोरेटोरियम लगने के फैसले के पहले शेयर बाजार में बैंक का शेयर एक परसेंट गिरकर 15.50 रुपये प्रति शेयर के स्तरों पर बंद हुआ था.

लक्ष्मी विलास बैंक की एसेट क्वालिटी लगातार गिर रही है और अब बैंक को कैपिटल इन्फ्यूजन की सख्त जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×