ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्च के बाद पहली बार निफ्टी 11,000 पार, इन शेयरों की बदौलत बहार

निफ्टी बैंकिंग इंडेक्स और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1.6% चढ़े

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर लगातार चौथे दिन ऊंचे स्तरों पर बंद हुए हैं. HDFC बैंक और बजाज फाइनेंस समेत कई फाइनेंशियल और आईटी शेयरों की वजह से मार्केट ऊंचे स्तर पर बंद हुआ है. NSE निफ्टी 50 ने चार महीनों बाद 11,000 का स्तर पार किया है. 20 जुलाई को बाजार बंद होने पर निफ्टी 11,022.2 पर था. इससे पहले 6 मार्च को निफ्टी ने ये स्तर पार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी को रफ्तार देने वाले शेयर

  • सिप्ला- 55.39%
  • RIL- 52.12%
  • हीरो मोटो - 40.26%
  • DRL- 29.11%
  • ब्रिटानिया- 29.11%
  • इंफोसिस- 26.28%
  • M&M- 26.03%
  • सन फार्मा- 20.69%
  • विप्रो- 21.16%
  • HCL Tech- 14.50%
HDFC बैंक के पहले क्वार्टर के प्रॉफिट में 20 फीसदी उछाल की खबर से सेंटीमेंट ठीक होने की वजह से दोनों निफ्टी बैंकिंग इंडेक्स और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1.6% चढ़े. बजाज फाइनेंस करीब 4.2% चढ़ा. 

लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.5% बढ़कर बंद हुआ और इंडेक्सों में टॉप परसेंटेज गेनर रहा. इस सेक्टर के बड़े स्टॉक जैसे इंफोसिस, HCL और विप्रो सभी 4% चढ़े. रिपोर्ट में बताया गया कि ब्रिटानिया भी 5.34% चढ़ा और निफ्टी स्टॉक के गेनर्स में सबसे ऊपर रहा. ब्रिटानिया ने भी हाल ही में जून क्वार्टर के अच्छे नतीजे घोषित किए थे.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर का कहना है कि 17 और 20 जुलाई की क्लोजिंग के बीच निवेशकों की पूंजी में 1.29 लाख करोड़ का उछाल आया है. BSE लिस्टड सभी फर्म का मार्केट कैप 144..85 लाख करोड़ से 146.15 लाख करोड़ हो गया है. खबर के मुताबिक, ये इस वित्त वर्ष में पहली बार है जब निवेशकों की पूंजी इस स्तर पर पहुंची है. 
0

एनालिस्ट्स ने क्या कहा?

Geojit फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि निफ्टी 11000 के स्तर के पार बंद हुआ है, जबकि भारत और पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं. नायर ने कहा कि अपट्रेंड बना रह सकता है लेकिन ये स्टॉक स्पेसिफिक होगा.

दीन दयाल इंवेस्टमेंट्स के इंडेक्स ट्रेडर और टेक्निकल एनालिस्ट्स मनीष हाथीरमानी ने कहा कि 11000 का स्तर पार करना एक पॉजिटिव साइन है और अब 11100-11150 के स्तर की तरफ 10600 के सपोर्ट पॉइंट के साथ बढ़ना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें