ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार

23 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market ने इतिहास रचते हुए नया रिकार्ड बनाया है. पहली बार सेंसेक्स 60 हजार के पार हुआ है. भारत का बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार की सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान पहली बार 60,000 अंक को पार कर गया है, 30 अंकों का सूचकांक खुलने के ठीक बाद सुबह 9.15 बजे 60,166.69 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स 59,885.36 अंक के पिछले बंद से 60,158.76 अंक पर खुला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

60,000 अंक के लिए पिछले 10,000 अंक जमा करने में 246 दिन लगे.

सुबह 10 बजे सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 151.01 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,036.37 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 में तेजी आई. यह अपने पिछले बंद से 43.20 अंक या 0.24 प्रतिशत अधिक बढ़कर 17,866.15 अंक पर पहुंच गया.

कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च के तकनीकी अनुसंधान प्रमुख आशीष विश्वास ने कहा, "अतिरिक्त तरलता और कम ब्याज दर व्यवस्था के कारण बाजार बढ़ रहा है. निवेशकों ने प्रोत्साहन वापस लेने और ब्याज दरों को बढ़ाने पर फेडरल रिजर्व के रुख से राहत महसूस की है।"

0

बीते दिन 23 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty 50) ने रिकॉर्ड क्लोजिंग दी थी. बीएसई सेंसेक्स 958 अंक की बढ़त के साथ 59,885 पर बंद हुआ था. वहीं 50 शेयरों पर आधारित NSE निफ्टी भी 1.57% या 276 अंक चढ़कर 17,822 पर क्लोज हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें