ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में तीन दशक का सबसे कम ग्रोथ,ट्रंप मना रहे हैं खुशी

चीन के खराब ग्रोथ आंकड़ों पर ट्रंप ने कहा यह अमेरिकी टैरिफ का नतीजा है. चीन से कंपनियां बाहर जा रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तीन दशक में चीन की सबसे कम ग्रोथ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुशियां मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 27 साल में इस दूसरी तिमाही में चीन में सबसे कम ग्रोथ दर्ज हुई है. यह अमेरिकी टैरिफ का नतीजा है. अब कंपनियां गैर-टैरिफ वाले देशों की ओर जाने को बेताब हैं. चीन से कंपनियां देश छोड़ कर जा रही हैं. यही वजह है कि चीन अमेरिका से डील करना चाहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तिमाही में चीन की ग्रोथ धराशायी, तीन दशक का सबसे खराब आंकड़ा

चीन की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार इस साल की दूसरी तिमाही में तीन दशक में सबसे कम रही. अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और वैश्विक स्तर पर मांग में कमी का असर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर देखने को मिला. ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ की वजह से ही चीन की यह हालत हुई है.

हालांकि अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार के कारण भी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका के खिलाफ ताकत से लड़ने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. अमेरिका का कहना है चीन अपनी अर्थव्यवस्था को खोलना नहीं चाहता है. वह हाई टैरिफ का इस्तेमाल कर रहा है. अमेरिका से चीन बरसों तक नाजायज व्यापारिक लाभ लेता रहा है.

0

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि की रफ्तार 6.2 फीसदी रही. हालांकि, जीडीपी के ये आंकड़े पूरे साल के लिए सरकार के 6.0-6.5 प्रतिशत के लक्ष्य के मुताबिक ही हैं. एनबीएस के प्रवक्ता माओ शेंगयोंग ने कहा, ''घरेलू एवं विदेशी मोर्चे पर अर्थव्यवस्था की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. ग्लोबल इकोनॉमी में नरमी आ रही है और बाहरी अस्थिरता और अनिश्चचितता बढ़ती जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर

चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर फिलहाल रुका नहीं है. ट्रंप ने 200 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर मौजूदा टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ा कर 25 फीसदी करने का ऐलान किया था. इसके अलावा उन्होंने 325 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर 25 फीसदी लेवी लगाने की धमकी दी थी. बाद में चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. हालांकि जी-20 बैठक में हिस्सा लेने आए ट्रंप और शी जिनपिंग ने टैरिफ वॉर रोकने के संकेत दिए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×