ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bitcoin विरोधियों की 'बोलती बंद', US शेयर बाजार में उतरा Coinbase

2021 की पहली तिमाही के लिए कंपनी के रेवेन्यू अनुमान 1.8 बिलियन डॉलर है. नेट इनकम 750 मिलियन डॉलर के पास हो सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिटकॉइन की कीमत 14 अप्रैल को पहली बार 64,000 डॉलर के पार पहुंच गई. कॉइनबेस की अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टिंग को इस उछाल की वजह माना जा रहा है. जानकारों के अनुसार Coinbase क्रिप्टो एक्सचेंज के अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टिंग से क्रिप्टोकरेंसी के पक्ष में माहौल बनेगा. आइए आपको समझाते हैं कि Coinbase क्या है, और इसमें भारतीय निवेशक कैसे निवेश कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉइनबेस के बारे में जानिए:

कॉइनबेस विश्व की सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में से है. यह निवेशकों को बिटकॉइन समेत विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सुविधा देता है. सैन फ्रैंसिस्को बेस्ड Coinbase की शुरुआत 2012 में हुई थी. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार इस प्लेटफार्म पर विश्व भर के करीब 100 देशों के 5 करोड़ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स है. इन निवेशकों की कुल एसेट वैल्यू करीब 223 बिलियन डॉलर की है. इतने बड़े एसेट वैल्यू के साथ कुल क्रिप्टो मार्केट में कॉइनबेस की हिस्सेदारी करीब 11.3% की है.

बिटकॉइन की कीमतों में उछाल से कंपनी का वैल्यूएशन काफी बढ़ा है. सितम्बर 2020 में कंपनी का वैल्यूएशन केवल 6 बिलियन डॉलर था.
0

लिस्टिंग के बाद कंपनी का वैल्यूएशन 100 बिलियन डॉलर:

नैस्डैक पर लिस्टिंग के साथ ही इस क्रिप्टो एक्सचेंज का वैल्यूएशन पहली बार 100 बिलियन डॉलर के ऊपर पहुंच गया. लिस्टिंग के बाद कंपनी का स्टॉक 250 डॉलर के रेफ्रेन्स प्राइस से करीब 52% ऊपर 381 डॉलर पर खुला था. लिस्टिंग से पहले हालांकि प्राइवेटली यह करीब 343 डॉलर के करीब व्यापार कर रहा था जिससे यह केवल करीब 10% की उछाल है. बुधवार को बाजार बंद होते समय यह 328 डॉलर के भाव पर रहा.

कंपनी ने अपने शेयरों की लिस्टिंग के लिए IPO की जगह डायरेक्ट लिस्टिंग का रास्ता अपनाया. इस प्रक्रिया में नए शेयरों की जगह पहले से ही मौजूद शेयरों को सीधा बाजार में बेचा जाता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमाम आशंकाओं के बीच हुई लिस्टिंग:

अब तक दुनिया के ज्यादातर बड़े देश क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपना रुख पूरी तरह सपष्ट नहीं कर पाए हैं. भारत, चीन समेत अनेक देश अपनी डिजिटल करेंसी को लेकर काम कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच इंस्टीट्यूशनल और रिटेल निवेशक दोनों ही लगातार क्रिप्टोकरेंसी में बड़ा भरोसा दिखा रहे हैं. यही वजह है कि बिटकॉइन, इथीरियम एवं अन्य क्रिप्टोकरेंसी तेजी से अपना नया शिखर बना रहे हैं. Coinbase की अच्छी लिस्टिंग से निवेशकों के बीच क्रिप्टोकरेंसी की स्वीकार्यता को और दम मिला है.

अब उम्मीद की जा रही है कि कुछ और क्रिप्टो एक्सचेंज भी लिस्टिंग को आगे आ सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिटकॉइन भी झूमा, इस वर्ष अब तक 120% चढ़ा

लिस्टिंग की खबर से बढ़ी चमक ने बिटकॉइन को अपने सर्वकालिक 64,000 डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में मदद की. हालांकि अब बिटकॉइन थोड़े करेक्शन के बाद 63,000 डॉलर के करीब आ गया है. टेस्ला एवं अन्य बड़े निवेशकों के पॉजिटिव रुख के बाद बड़ी तेजी से बिटकॉइन ने तेजी से नए शिखर बनाए है. 2021 की शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत 29,178 के करीब थी. इस तरह केवल करीब 100 दिनों में इस क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू 120% तक बढ़ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय निवेशक कैसे कर सकते Coinbase में निवेश?

2021 की पहली तिमाही के लिए कंपनी के रेवेन्यू का अनुमान 1.8 बिलियन डॉलर है और नेट इनकम 750 मिलियन डॉलर के पास हो सकता है. केवल इसी तीन महीने में रेवेन्यू 2020 के कुल 1.3 बिलियन डॉलर से काफी अधिक है. ऐसे अच्छे प्रदर्शन के बाद निवेशकों की Coinbase में रुचि स्वाभाविक है.

US बाजार में लिस्टेड इस कंपनी में निवेश के लिए भारतीय निवेशक US के ब्रोकर के साथ खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. निवेशक जरूरी पैन कार्ड, घर के पते को सत्यापित करने वाले ID के साथ सीधे अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी के साथ बाजार में व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. कुछ भारतीय ब्रोकरेज कंपनियां भी अमेरिकी ब्रोकरेज हाउस के साथ करार कर निवेशकों को आसान निवेश की सुविधा देती हैं.

कॉइनबेस की इस कहानी के पीछे रिस्क का भी साया है. कंपनी के रेवेन्यू का करीब 86% लेनदेन पर लगाए गए फीस से प्राप्त होता है. अगर आने वाले दिनों में लोगों की रुचि घटती है तो कंपनी के रेवेन्यू पर इसका असर होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×