ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना | गैस की कोई कमी नहीं, घबराहट में न करें बुकिंग: इंडियन ऑयल

सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने की ये अपील

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा है कि भारत में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस का पर्याप्त भंडार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को गैस की कमी के डर से गैस सिलेंडर की बुकिंग बढ़ाकर आपूर्ति प्रणाली पर गैर-जरूरी दबाव पैदा नहीं करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आवागमन पर तीन हफ्ते के देशव्यापी बंद में लोगों की जरूरत की पूर्ति के लिए ईंधन का पर्याप्त भंडार है. इंडियन ऑयल इस समय बाकी कंपनियों के साथ मिलकर देश में ईंधन जरूरतों के प्रबंध के व्यापक अभियान में लगी है.

सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा , ‘‘देश में ईंधन की कोई कमी नहीं है. लोगों को घबराहट में एलपीजी की बुकिंग नहीं करनी चाहिए. हमने पूरे अप्रैल महीने और उसके बाद की अवधि के लिए भी ईंधन की मांग का पूरा अंदाजा लगा लिया है. तेल शोधक इकाइयां जरूरत के हिसाब से काम कर रही हैं ताकि देश में ईंधन की पूरी मांग का इंतजाम किया जा सके.''

हालांकि कोरोना वायरस के कारण आवाजाही पर देशव्यापी पाबंदी के चलते वाहनों और विमानों आदि का परिचालन प्रभावित होने से डीजल-पेट्रोल और विमान ईंधन की मांग घट गई है. मार्च में पेट्रोल की मांग 8% और डीजल की मांग 16% घट गई है. इसी तरह विमान ईंधन की मांग में भी 20% की गिरावट दर्ज की गई है.

सिंह ने कहा कि इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर की मांग में उछाल आया है लेकिन हम अपने सभी ग्राहकों की मांग पूरी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना बंदी की घोषणा के बाद रसोई गैस रिफिल सिलेंडर की मांग 200% से भी ज्यादा उछल गई है.

माना जा रहा है कि लोगों ने भविष्य में किसी कमी की आशंका से खरीदारी या बुकिंग बढ़ा दी है. मगर सिंह ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि गैस की कोई कमी नहीं होगी इसलिए उन्हें घबराहट में इसकी बुकिंग नहीं करनी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें