एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के अधिग्रहण से पहले अपने संभावित निवेशकों से कहा कि वह इस कंपनी को संभालने के साथ कंपनी के करीब 75% कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की योजना बना रहे हैं. यह रिपोर्ट अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने गुरुवार, 20 अक्टूबर को प्रकाशित की.
इंटरव्यूज और कंपनी डाक्यूमेंट्स का हवाला देते हुए अखबार ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है कि आने वाले महीनों में ट्विटर के अंदर छंटनी की उम्मीद है, चाहे कंपनी का मालिक कोई भी हो.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स, एलन मस्क की ट्विटर के लिए इस छंटनी योजना की खबर तब आई है जब ट्विटर और उसके कर्मचारी पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. कंपनी ने जुलाई में कहा था कि टेक इंडस्ट्री में व्यापक आर्थिक मंदी के बीच उसने पहले ही "हायरिंग को काफी धीमा" कर दिया था.
टेक इंडस्ट्री की कई कंपनियों ने हाल ही में हायरिंग फ्रीज और छंटनी की घोषणा की है. गुरुवार की रात, ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट किया कि ट्विटर के सर्कुलेट किए गए एक इंटरनल मेमो में कहा गया है कि 'कंपनी-व्यापी छंटनी की कोई योजना नहीं थी'.
एलन मस्क की एंट्री के पहले ही बनी छंटनी की योजना?
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इस सोशल मीडिया कंपनी के HR ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना नहीं बना रहे थे, लेकिन डाक्यूमेंट्स बताते हैं कि मस्क द्वारा कंपनी को खरीदने की पेशकश से पहले ही कर्मचारियों को बाहर निकालने और इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत में कटौती करने की व्यापक योजनाएं तैयार की गयीं थीं.
हालांकि जहां ट्विटर के मौजूदा प्रबंधन ने अगले साल के अंत तक 25% कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बनाई थी, वहीं इस नई रिपोर्ट से पता चलता है कि एलन मस्क ट्विटर के मौजूदा 7,500 कर्मचारियों की वर्कफोर्स को कम करके केवल लगभग 2,000 लोगों तक कम करना चाहते हैं.
क्या मस्क ट्विटर डील को पूरा करेंगे?
अभी भी यह पक्का नहीं है कि एलन मस्क वाकई ट्विटर खरीदेंगे या नहीं. पहले तो मस्क ने घोषणा कर दी कि वह पूरी ट्विटर कंपनी को ही 44 बिलियन डॉलर में खरीदना चाहते हैं लेकिन डील होने के बाद मस्क ने ट्विटर पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. आरोप था कि ट्विटर मस्क को फर्जी बॉट्स के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे रहा है. इसी कारण से मस्क ट्विटर डील से पीछे हटने लगे और उन्होंने ट्विटर को खरीदने का अपना विचार बदल लिया.
ट्विटर को कानूनी रूप से ये सब ठीक नहीं लगा और कंपनी ने मस्क के खिलाफ अदालत में मुकदमा कर दिया कि मस्क इस डील से अवैध रूप से पीछे हट रहे हैं.
मुकदमा सामने देख आखिरकार एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर एक बार फिर अपना मन बदल लिया. मस्क ने फिर से ट्विटर को उसी दाम में खरीदने की पेशकश की है, जिस दाम पर वे कुछ महीने पहले ट्विटर को खरीदना चाहते थे. एलन मस्क के पास डील फाइनल के करने लिए अगले शुक्रवार तक का समय है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अमेरिका के डेलावेयर राज्य की डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसेरी में मुकदमा शुरू हो जायेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)