बीजेपी के पक्ष मे सारे एग्जिट पोल्स के नतीजे आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने एक दिन में में दस साल की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की. सेंसेक्स 1421.90 प्वाइंट चढ़ कर 39352.67 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 421.10 चढ़ कर 11828.30 पर बंद हुआ. 2013 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई और 613 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.155 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. निवेशकों को एक दिन में बाजार से 5.43 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
एग्जिट पोल के नतीजों ने चढ़ाया बाजार
एग्जिट पोल के नतीजों ने शेयर बाजार को आसमान में चढ़ा दिया है. सारे एग्जिट पोल बीजेपी के फेवर में हैं और इससे सोमवार को शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति 3.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. मंगवार को बाजार खुलते ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ कर 3.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ कर 1,49,76,896 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Indiabulls Housing, IndusInd Bank, Adani Ports, SBI and Tata Motors के शेयर निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़े. जबकि Dr Reddy’s Labs, Zee Entertainment, Bajaj Auto, Tech Mahindra and Infosys में गिरावट दर्ज की गई. जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो सभी में बढ़त दर्ज की गई, सबसे ज्यादा पीएसयू बैंक, इन्फ्रा, ऑटो, एनर्जी,एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई.
इस तेजी में सबसे बड़ा योगदान निफ्टी बैंक इंडेक्स का रहा. NSE निफ्टी बैंक इंडेक्स सोमवार को 4.3% चढ़े. जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई वो हैं - बजाज फाइनेंस, DCB बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, SRF, टाइटन, कोटक महिंद्रा और PVR.
अभी और तेजी की उम्मीद
विश्लेषकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में बाजार में 2-3 फीसदी की तेजी दर्ज की जा सकती है. सारे एग्जिट पोल्स में एनडीए को काफी बढ़त के साथ जीत की संभावना जताई गई है. अगर बीजेपी अपने दम पर बहुमत पा जाती है तो बाजार में और तेजी आएगी.विश्लेषकों का कहना है कि 23 मई तक निफ्टी 11,700 के स्तर को छू सकता है. लेकिन निफ्टी इस स्तर को बरकरार रख पाएगा या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिलता है या नहीं.
ये भी पढ़ें : एक सप्ताह में हो जाएगा जेट के भविष्य का फैसला : SBI चीफ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)