ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gautam Adani अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में फिर शामिल, Moody's ने दी अच्छी खबर

Gautam Adani की कुल नेटवर्थ 62.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) के आरोपों के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) के गौतम अडानी दुनिया के टॉप 5 ही नहीं टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए थे. लेकिन एक बार फिर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में से एंट्री कर ली है. वह अब 17वें नंबर पर आ गए हैं. गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ (Adani Net Worth) में इजाफा दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतम आडानी के कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) की बात करें तो वह 62.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. 7 फरवरी को अडानी ग्रुप के शेयरों में बढ़ोतरी के बाद, गौतम अडानी 463 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ दुनिया के टॉप लाभकर्ताओं में पहुंच गए हैं. पिछले हफ्ते, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी 17 जनवरी 2023 को दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति से टॉप 20 में से बाहर हो गए थे.

बुधवार को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 25% चढ़कर ₹1,965.50 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. अडानी पोर्ट्स के शेयरों की कीमत 9.64% बढ़कर ₹598.70 हो गई. अडानी ट्रांसमिशन और अडानी विल्मर दोनों क्रमशः ₹1,324.45 और ₹399.40 पर अपनी ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंची थी.

0

मूडीज और फिच की रैंकिंग में अडानी को बढ़त

वहीं अब रेटिंग एजेंसियों ने भी अडानी ग्रुप के लिए अच्छी खबर दी है. दुनिया की प्रमुख रेटिंग एजेंसी मूडीज और फिच दोनों ने अडानी ग्रुप के लोन को लेकर अपनी रिपोर्ट दी है. फिच और मूडीज ने ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों द्वारा भारतीय बैंकों से लिया गया लोन इतना ज्यादा नहीं है कि उनकी ऋण गुणवत्ता पर किसी तरह का जोखिम पैदा हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि मूडीज के एक बयान में चेतावनी दी गई है कि अगर अडानी ग्रुप लोन पर ज्यादा निर्भर हो जाता है तो बैंकों के लिए जोखिम बढ़ सकता है.

मूडीज ने कहा, अडानी ग्रुप के लिए बैंकों का जोखिम उनके कुल ऋण का एक प्रतिशत से भी कम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×