Gold Price Today 8 July 2021: सोने-चांदी में आज फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. जुलाई के इस महीने में शुरूआत से सोने में तेजी देखने को मिल रही थी. मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अगस्त वायदा (Gold) 47670 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी (Silver prices) का सितंबर वायदा 68800 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, गुरुवार को सोना स्थिर रहा क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी की कम पैदावार ने डॉलर को मजबूत किया. हाजिर सोने के हिसाब से 1,803.01 डॉलर प्रति औंस पर थोड़ा बदल गया था. रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी सोना वायदा 0.1% बढ़कर 1,804.30 डॉलर प्रति औंस हो गया.
Gold Silver prices 08 July 2021
(Photo: MCX)
सोने में कहां है सपोर्ट लेबल
सोने में एमसीएक्स अगस्त 47,700-47,600 रुपये के स्तर के पास मजबूत सपोर्ट है. सिल्वर सितंबर में 50-डीएमए 70,480 रुपये के स्तर के ऊपर है, जो 71200-72100 के स्तर तक तेजी देख सकता है.
24 Carat (24K) सोने के दाम
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 49200 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 47980 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 50860 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 49910 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 48710 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 48710 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 48710 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 49160 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 50860 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 47980 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 47980 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 48710 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
22 Carat (22K) सोने के दाम
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 45100 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 46980 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 46810 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 47210 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 44650 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.
हैदराबाद में सोने का भाव करीब 44650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
केरल में सोने का भाव करीब 44650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 47160 रुपए प्रति दस ग्राम है.
लखनऊ में करीब 46810 रुपए प्रति दस ग्राम है.
पटना में सोने का भाव करीब 46980 रुपए प्रति दस ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव करीब 46980 रुपए प्रति दस ग्राम है.
विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 44650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)