सरकार ने 7.75 प्रतिशत वाले RBI बॉन्ड को बंद कर दिया है. लेकिन आप निवेश पर अच्छा ब्याज चाहते हैं तो 28 मई की शाम 5 बजे तक इसमें निवेश कर सकते हैं. अब तक ये डेट में निवेश का सबसे अच्छा तरीका रहा है, लेकिन अब चूंकि ये बंद कर दिया गया है तो चंद घंटों का वक्त बचा है. बैंकों के बंद होने के साथ ही बांड मार्केट भी बंद हो जाता है. इसीलिए वक्त बहुत कम बचा है.
ब्याज का अच्छा विकल्प क्यों हैं RBI बॉन्ड?
इन बॉन्ड को लोग RBI बॉन्ड्स या सरकारी बॉन्ड्स के नाम जे जानते हैं. ये रिटेल निवेशकों में काफी पॉपुलर है. ऐसे निवेशक जो अपनी रकम की सेफ्टी और तयशुदा रिटर्न्स चाहते हैं वो लोग इसमें काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. अगर अभी वक्त रहते इसमें निवेश करते हैं तो आपकी 7.75% ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. अभी किसी कम डेट निवेश में इतना रिटर्न नहीं मिल रहा है. उधर बैंकों में फिक्स डिपाजिट पर ब्याज की दर और लैंडिंग रेट दोनों घट रहे हैं. रेपो रेट अपने ऐतिहासिक निचले स्तर 4% पर हैं.
जनता को एक और झटका - चिदंबरम
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बचत (टैक्सेबल) बांड योजना को बंद करने के लिए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने बचत करने वाले नागरिकों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को एक और झटका दिया है.
पहले भी जनवरी 2018 में सरकार ने एक बार ऐसा किया था. लेकिन मैंने इसका विरोध किया था. अगले दिन उन्होंने बांड को फिर से पेश किया, लेकिन ब्याज दर को 8 प्रतिशत से घटाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया. प्रभावी रूप से टैक्स के बाद बांड केवल 4.4 प्रतिशत मुनाफा देगा. लेकिन अब इसे निकाल दिया गया है, क्यों? मैं इस कार्रवाई की निंदा करता हूं.पी चिदंबरम, कांग्रेस नेता
7 साल में मैच्योर होते हैं RBI बॉन्ड
ये बांड्स 100 रुपए की एट पार वैल्यू पर मिलते हैं. इसका मिनिमम सब्सक्रिप्शन 1000 रूपए तय किया गया है. ये बॉन्ड इशू होने के 7 साल बाद मैच्योर होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)