ADVERTISEMENTREMOVE AD

HDFC का होम लोन हुआ महंगा,नई दरें आज  से लागू  

एचडीएफसी के स्लैब्स में होम लोन की दर 8.90 फीसदी से 9.15 फीसदी हो जाएगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एचडीएफसी बैंक ने नए होम लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. दरअसल बैंक ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) को 0.10 फीसदी बढ़ाया है. ऐसे में नए ग्राहकों के लिए होम लोन महंगा हो जाएगा. एचडीएफसी के स्लैब्स में होम लोन की ब्याज दरें 8.90 फीसदी से 9.15 फीसदी हो जाएंगी. नई ब्याज दरें बुधवार से ही लागू हो रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितना महंगा होगा ब्याज?

एचडीएफसी बैंक से 30 लाख रुपये तक का लोन लेने वालों को 8.95 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा. इसके अलावा 30 लाख से 75 लाख रुपये तक के लोन 9.10 फीसदी की दर पर मिलेंगे. पिछले महीने देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.

0

आरबीआई लागू करेगी नई नीति

हालांकि एचडीएफसी बैंक होम लोन लेने वाली महिला ग्राहकों को 0.05 फीसदी की छूट भी दे रहा है. पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि रेपो रेट बढ़ने पर बैंक ब्याज दर तुरंत बढ़ा देते हैं, लेकिन कम होने पर उतनी तेजी से ब्याज सस्ती नहीं करते.

ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ब्याज दरों के निर्धारण की नई व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है. नई व्यवस्था 1 अप्रैल 2019 से लागू होगी. इसके लागू होने के बाद बैंकों को आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने के तुरंत बाद ब्याज दर घटाने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×