ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली 2020: इस बार एक-दूसरे को अच्छी सेहत गिफ्ट कीजिए

आज कल हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है, इसलिए गिफ्ट कीजिए हेल्थी ऑप्शन.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस बार दिवाली का त्योहार कोरोना वायरस महामारी के साए में आया है. इसलिए पहले जैसे पारंपरिक तरह से दिवाली मनाना कई लोगों के लिए मुमकिन नहीं है. इस दिवाली दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाना भी हर किसी के लिए संभव नहीं होगा. लेकिन दोस्तों से दूर रहने का मतलब यह नहीं है कि उनको गिफ्ट्स भी न दिए जाएं. क्योंकि तोहफों और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने से ही तो दिवाली भी मीठी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वैसे अब मिठाइयों का दौर खत्म चुका है और शुगरफ्री का जमाना आ गया है. हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है. 

तो चलिए आज आपको बताते हैं कि कैसे आप महामारी के दौर में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हेल्थी रखते हुए उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं.

नट्स और ड्राई फ्रूट्स की टोकरी

आज कल हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है, इसलिए गिफ्ट कीजिए हेल्थी ऑप्शन.

जब दिवाली उपहारों की बात आती है, तो ड्राई फ्रूट्स एक हेल्थी उपहार है. बादाम, हेजलनट्स, अखरोट, पाइन नट्स और काजू आदि कुछ अच्छे और हेल्थी गिफ्ट्स हैं. एक टोकरी तैयार करें, या अलग-अलग नट्स जैसे कि अखरोट, बादाम, मैकडैमियास, ब्राजील नट्स, या ड्राई फ्रूट्स के साथ एक सुंदर ढंग से सजाई गई थाली को हैंपर की तरह पैक करके अपने करीबी लोगों को भेजें. त्योहारों पर घी की मिठाइयां खा कर लोग परेशान हो जाते हैं, तो यह ड्राई फ्रूट्स उनके लिए हेल्थ रिफ्रेशमेंट का काम करेंगे.

0

स्पा वाउचर

आज कल हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है, इसलिए गिफ्ट कीजिए हेल्थी ऑप्शन.

आप सोच सकते हैं कि स्पा एक हेल्थी गिफ्ट कैसे हो सकता है, लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसे थकन भरे त्योहार के बाद मसाज शरीर को आराम देती है और साथ ही मन से तनाव को दूर करती है. यह गिफ्ट थोड़ा अलग है और निश्चित ही गिफ्ट पाने वाला व्यक्ति आपका शुक्रिया अदा करेगा. स्पा वाउचर लोग खुद से नहीं लेते, इसीलिए जब आप उनको यह गिफ्ट देंगे तो उनको लगेगा की आप उनकी कितनी परवाह करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रेन फूड हैंपर

आज कल हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है, इसलिए गिफ्ट कीजिए हेल्थी ऑप्शन.

ब्राउन राइस, गेंहू पास्ता, ग्रेन बिस्कुट, ओट्स, कॉर्नफ्लैक्स और कुछ हाई ग्रेन फाइबर वाले फूड की टोकरी बना कर आप अपने दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं, और उनके फिट रहने में उनकी मदद कर सकते हैं. साबुत अनाज जटिल कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और बी-विटामिन का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं. इनमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल के निर्माण को रोकता है और रक्त शर्करा को बनाए रखता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पौधे

आज कल हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है, इसलिए गिफ्ट कीजिए हेल्थी ऑप्शन.

दीवाली के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि को देखते हुए, कम रखरखाव वाले हाउसप्लंट्स इस त्योहारी सीजन के लिए सही गिफ्ट्स हैं. स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, बांस की हथेली, पेपरमिया और अन्य इनडोर पौधों को आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर और गिफ्ट किया जा सकता है. और अगर आप फैंसी जाना चाहते हैं या किसी को एक नया शौक विकसित करने में मदद करना चाहते हैं, तो आप उन्हें एक टेरारियम या बोन्साई भी गिफ्ट कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जड़ीबूटियां

आज कल हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है, इसलिए गिफ्ट कीजिए हेल्थी ऑप्शन.
Herbs
Pixabay

जैसा कि हम सभी जानते हैं, जड़ी-बूटियों में कई चिकित्सीय गुण होते हैं. आयुर्वेद के मुताबिक, भारतीय जड़ी-बूटी कई बीमारियों का इलाज है. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जड़ी बूटियों से भरा डिजाइनर बर्तन भी गिफ्ट कर सकते हैं. रोजमैरी, थाइम, बेसिल जैसे हर्ब्स खाने में काफी इस्तेमाल होते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेल्थी जूस

आज कल हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है, इसलिए गिफ्ट कीजिए हेल्थी ऑप्शन.
Juices
Pixabay

त्योहारों के मौसम में बेवरेज गिफ्ट में देना भी एक ऑप्शन है. हम सभी को मिलावटी और चीनी से भरे सोडा और जूस के हानिकारक प्रभावों से सावधान रहना चाहिए. इसलिए, एक प्रामाणिक जूस ब्रांड चुनें, जो ताजे रसों की एक बड़ी रेंज परोसता हो. किसी भी ब्रांड के जाल में न पड़ें. कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पहले वेबसाइट, समीक्षा, सोशल मीडिया पर जाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिटनेस ट्रैकर

आज कल हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है, इसलिए गिफ्ट कीजिए हेल्थी ऑप्शन.
Fitness tracker
Pixabay

हम में से अधिकतर अभी भी घर से काम कर रहे है. कोविड और ‘नई नार्मल’ ने हमें आलसी बना दिया है. हम ज्यादातर दिन सोफे पर बैठकर बिताते हैं और मुश्किल से कुछ करते हैं. ऐसे में, एक फिटनेस ट्रैकर आपके प्रियजनों के लिए एक बहुत अच्छा गिफ्ट होगा , जिसके माध्यम से वे अपने कदमों का ट्रैक रख सकते हैं, बर्न की गई कैलोरी का रिकॉर्ड रख सकते हैं, और फिट रहने के लिए कई अन्य कार्य कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर प्यूरीफायर

आज कल हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है, इसलिए गिफ्ट कीजिए हेल्थी ऑप्शन.
Salt lamp
Pixabay

किसी को ह्यूमिडिफायर या एयर प्यूरीफायर देना दिवाली के लिए बहुत अच्छा गिफ्ट है, क्योंकि भारत के कुछ हिस्सों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और जिसकी वजह से दिवाली के बाद सांस लेना दूभर हो जाता है. ऐसे में आप सॉल्ट लैंप गिफ्ट कर सकते हैं, क्योंकि यह एक नेचुरल एयरप्यूरीफायर का काम करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनडोर एक्सरसाइज गियर

आज कल हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है, इसलिए गिफ्ट कीजिए हेल्थी ऑप्शन.
Exercise Gear
Pixabay

महामारी की शुरुआत से शारीरिक गतिविधि के स्तर में कमी और वजन बढ़ना आम शिकायतें रही हैं. नियमित रूप से टहलने या दौड़ने के लिए बाहर जाना बहुत से लोगों के लिए अभी भी असंभव हो सकता है. योगा या एक्सरसाइज मैट, रेजिस्टेंस बैंड, केटलबेल, जंप रोप, फोम रोलर्स, स्टेप-अप प्लेटफॉर्म और एक्सरसाइज बॉल्स, ट्रेडमिल आदि कुछ ऐसे गिफ्ट्स हैं, जिनमें से आपके अपने बजट के मुताबिक सामान खरीद सकते हैं और हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PPE किट

आज कल हर किसी को अपनी लाइफस्टाइल हेल्थी बनानी की फिक्र है, इसलिए गिफ्ट कीजिए हेल्थी ऑप्शन.
Covid kit
Pixabay

महामारी और स्वच्छता के मानदंडों को देखते हुए हर किसी को PPE किट की आवश्यकता है. एक PPE किट सिर्फ इस त्योहार के मौसम का सबसे अच्छा उपहार हो सकता है. PPE किट में मास्क, सेनिटाइज़र, वाइप्स, एयर प्यूरीफायर, ऑक्सीमीटर और कुछ इम्युनिटी बूस्टर शामिल कर सकते हैं .

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×