ADVERTISEMENTREMOVE AD

मलविंदर और शिविंदर ने 1200 करोड़ उड़ा दिए

खराब प्लानिंग से अरबों रुपए उड़े

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह भाइयों ने दौलत खूब कमाई पर उसे गंवाने में भी उतनी ही तेजी दिखाई. उन्होंने शौक ही शौक में चार्टर्ड एयरलाइंस बिजनेस खोला और 1200 करोड़ रुपए उड़ाकर जमीन पर ला दिया.

दोनों भाइयों के पास बड़ा कारोबार था लेकिन पहले दवा कंपनी रैनबैक्सी बेची, फिर हॉस्पिटल और वित्तीय कारोबार का धंधा बेचने की नौबत भी आ गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुजी के बेटों बने बिजनेस पार्टनर

दोनों भाइयों ने लिगारे एविएशन कंपनी बनाई जो विमान और हेलीकॉप्टर किराए पर देती थी. लेकिन इस धंधे में उन्होंने राधा स्वामी सत्संग के गुरु गुरिंदर सिंह ढिल्लों के दोनों बेटों को गुरप्रीत और गुरकीरत को पार्टनर बना लिया.

कंपनी रजिस्ट्रार को दी गई जानकारी के मुताबिक एविएशन का बिजनेस चलाने की जिम्मेदारी संजय गोधवानी को दी गई थी. वो फेमिली फ्रेंड सुनील गोधवानी के भाई हैं. इन सभी ने मिलकर एविएशन बिजनेस चलाया पर पूरी कंपनी बंद हो गई.
0
खराब प्लानिंग से अरबों रुपए उड़े
लिगारे एविएशन का विमान
(फोटो: कंपनी की वेबसाइट से)

तमाम धंधे मंदे पड़े

मलविंदरऔर शिविंदर भाइयों ने गुरुजी के बेटों और अपने दोस्त के भाई पर भरोसा किया. लेकिन इन तीनों ने तमाम कारोबार को ऐसे चलाया कि सब मुश्किल में आ गए.

भाइयों का अरबों डॉलर का ग्रुप पहले कर्ज के जाल में फंसा और फिर दोनों भाइयों के हाथ से ही निकल गया.

ब्लूमबर्ग ने परिवार के सदस्यों और सरकारी रिकॉर्ड के हवाले से बताया है कि कर्ज देने वालों ने भाइयों से फोर्टिस हेल्थकेयर और रेलिगेयर एंटरप्राइज छीनकर अपने कब्जे में ले ली. दोनों भाइयों पर रकम खुर्द-बुर्द करने का आरोप है. साथ ही उनपर दाइची सैंक्यो के 3500 करोड़ रुपए की उधारी भी है.

आसमां में छाने की ख्वाइश जमीं पर ले आई

दोनों भाइयों ने जब 2006 में चार्टर्ड एयरलाइंस को खऱीदा तब वो अरबपति थे. उन्होंने दो साल बाद रैनबैक्सी 4.6 अरब डॉलर में जापान की डाइची सैंक्यो को बेच दी. रेन एयर सर्विस को रैनबैक्सी की सब्सिडियरी विद्युत इन्वेस्टमेंट ने खरीदा.

लेकिन इस बात से दोनों भाइयों की आर्थिक हालत बिगड़नी शुरू हो गई और कुछ सालों में वो कर्ज के बोझ में दब गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिगारे एविएशन की दिक्कतें

  • 2015-16 में कस्टम ने 11 में 7 विमान जब्त
  • कई डायरेक्टरों ने कंपनी छोड़ी
  • कमाई 70 परसेंट घटी
  • कुल मिलाकर 1004 करोड़ का घाटा

पहले उड़ा फिर जमीन पर

रेलिगेयर वोयाज बनी और 13 दिन के अंदर इसने रेन एयर को 2.6 करोड़ रुपए में खरीद लिया. इसके बाद कंपनी का नाम बदलकर लिगारे एविएशन रख दिया गया.

अगले 5 साल में 2.6 करोड़ रुपए की कंपनी 668 करोड़ रुपए की हो गई. लेकिन इस पर 641 करोड़ का कर्ज भी हो गया.

धंधा फेल हुआ तो गुरु जी की फेमिली ने रकम वापस ले ली

गुरुजी की फेमिली को नुकसान ना हो इसके लिए सिंह भाइयों ने लिगारे एविएशन में उनका हिस्सा खरीद लिया.

ब्लूमबर्ग क्विंट ने मुताबिक उसने ढिल्लों और गोधवानी परिवार से जानकारी मांगी है जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है.

(इनपुट ब्लूमबर्ग क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें