ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदी की एक और मार, मारुति 2 दिन नहीं बनाएगी कार

मारुति सुजुकी इंडिया ने अगस्त में लगातार 7वें महीने अपना उत्पादन घटाया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में दो दिन के लिए उत्पादन रोकने का फैसला किया है. कंपनी ने 4 सितंबर को इस बात की जानकारी दी है. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बताया कि वो 7 और 9 सितंबर को दो प्लांट में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन रोक देगी. कंपनी के कहा है कि ये दोनों दिन नो प्रोडक्शन दिन रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि मंदी के बीच मारुति सुजुकी ने अगस्त में अपना उत्पादन 33.99 फीसदी कम कर दिया था. कंपनी ने लगातार 7वें महीने अपना उत्पादन घटाया था.

इस साल अगस्त में MSI ने 1,11,370 यूनिट्स बनाईं, जबकि पिछले साल अगस्त में उसके उत्पादन का आंकड़ा 1,68,725 यूनिट्स का था. इससे पहले जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ने अपने उत्पादन में 25.15 फीसदी की कटौती की थी. MSI ने जुलाई 2019 में 1,33,625 वाहनों का उत्पादन किया था, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,78,533 इकाइयों का उत्पादन किया था.

कंपनी ने अगस्त 2019 में पिछले साल इसी महीने की तुलना में कुल बिक्री में 33 फीसदी की कमी दर्ज की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें