कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में दो दिन के लिए उत्पादन रोकने का फैसला किया है. कंपनी ने 4 सितंबर को इस बात की जानकारी दी है. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बताया कि वो 7 और 9 सितंबर को दो प्लांट में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन रोक देगी. कंपनी के कहा है कि ये दोनों दिन नो प्रोडक्शन दिन रहेंगे.
बता दें कि मंदी के बीच मारुति सुजुकी ने अगस्त में अपना उत्पादन 33.99 फीसदी कम कर दिया था. कंपनी ने लगातार 7वें महीने अपना उत्पादन घटाया था.
इस साल अगस्त में MSI ने 1,11,370 यूनिट्स बनाईं, जबकि पिछले साल अगस्त में उसके उत्पादन का आंकड़ा 1,68,725 यूनिट्स का था. इससे पहले जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ने अपने उत्पादन में 25.15 फीसदी की कटौती की थी. MSI ने जुलाई 2019 में 1,33,625 वाहनों का उत्पादन किया था, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,78,533 इकाइयों का उत्पादन किया था.
कंपनी ने अगस्त 2019 में पिछले साल इसी महीने की तुलना में कुल बिक्री में 33 फीसदी की कमी दर्ज की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)